menu-icon
India Daily

हाथ में शराब, पीठ पर पट्टियां... 'स्पिरिट' का नया पोस्टर रिलीज, प्रभास के ट्रांसफॉर्मेशन ने मचाया भौकाल

नए साल की आधी रात मेकर्स ने फिल्म स्पिरिट का पहला पोस्टर रिलीज किया है. इसमें प्रभास घायल और इंटेंस अंदाज में नजर आए जबकि तृप्ति डिमरी शांत लेकिन मजबूत मौजूदगी में दिखीं. फर्स्ट लुक ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी.

babli
Edited By: Babli Rautela
हाथ में शराब, पीठ पर पट्टियां... 'स्पिरिट' का नया पोस्टर रिलीज, प्रभास के ट्रांसफॉर्मेशन ने मचाया भौकाल
Courtesy: Instagram

मुंबई: नए साल की शुरुआत होते ही फिल्म स्पिरिट के मेकर्स ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. आधी रात जैसे ही घड़ी ने बारह बजाए फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो चुकी है. इस पोस्टर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है और यह उनकी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में मानी जा रही है.

स्पिरिट का फर्स्ट लुक ठीक उसी अंदाज में रिलीज किया गया जैसे वांगा की पिछली फिल्म एनिमल का एलान हुआ था. मेकर्स ने नए साल की बधाई के साथ पोस्टर शेयर किया और देखते ही देखते यह इंटरनेट पर वायरल हो गया है. फैंस के लिए यह नए साल का सबसे बड़ा तोहफा माना जा रहा है.

पोस्टर में दिखा प्रभास का खतरनाक अंदाज

फर्स्ट लुक पोस्टर में प्रभास का अवतार चौंकाने वाला है. लंबे बाल घनी दाढ़ी और मूंछों के साथ वह बेहद रफ और रॉ लुक में दिख रहे हैं. वह शर्टलेस हैं और कैमरे की तरफ पीठ किए खड़े हैं. उनके शरीर पर कई चोटों के निशान साफ नजर आते हैं. कंधे हाथ और पीठ पर बंधी पट्टियां इस बात का इशारा करती हैं कि उनका किरदार हिंसा और संघर्ष से गुजर चुका है.

शराब और सिगरेट ने बढ़ाई किरदार की गहराई

पोस्टर में प्रभास के होठों के बीच सिगरेट है और एक हाथ में शराब का गिलास. उन्होंने ढीली सफेद पैंट पहनी हुई है. यह पूरा लुक उनके किरदार को और भी रहस्यमय बनाता है. ऐसा लगता है कि यह किरदार अंदर से टूटा हुआ है लेकिन बाहर से बेहद मजबूत नजर आता है.

प्रभास के पास तृप्ति डिमरी खड़ी दिखाई दे रही हैं. उन्होंने हल्के रंग की साड़ी पहनी है और उनका चेहरा शांत लेकिन गंभीर भाव लिए हुए है. वह प्रभास की सिगरेट जलाती हुई नजर आती हैं. यह सीन दोनों किरदारों के बीच एक गहरे और इंटेंस रिश्ते की ओर इशारा करता है. बिना किसी डायलॉग के ही पोस्टर बहुत कुछ कह जाता है.

सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन

फर्स्ट लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की बाढ़ आ गई. किसी ने इसे साल की सबसे दमदार शुरुआत बताया तो किसी ने कहा कि अगर सिर्फ पोस्टर इतना खतरनाक है तो टीजर इंटरनेट हिला देगा. फैंस प्रभास के इस नए अवतार को लेकर बेहद उत्साहित नजर आए.