menu-icon
India Daily

धुरंधर 2 के टीजर का इंतजार खत्म! आदित्य धर ने फैंस को दी खुशखबरी, रणवीर-अक्षय खन्ना फिर मचाएंगे तहलका

कई हफ्तों से इंटरनेट पर कयासों का बाजार गर्म था. कोई कह रहा था कि टीजर बॉर्डर 2 के साथ आएगा, तो कोई किसी और फिल्म के साथ. इन सब अटकलों पर खुद आदित्य धर ने फॅलस्टॉप लगा दिया.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
धुरंधर 2 के टीजर का इंतजार खत्म! आदित्य धर ने फैंस को दी खुशखबरी, रणवीर-अक्षय खन्ना फिर मचाएंगे तहलका
Courtesy: AI

मुंबई: अगर आप भी उन फैंस में से हैं जो हर सुबह उठकर सोशल मीडिया पर धुरंधर 2 के टीजर की तलाश करते हैं, तो आपके लिए आज की सबसे बड़ी खुशखबरी आ गई है. डायरेक्टर आदित्य धर ने अपने सोशल मीडिया से इस पर मुहर लगा दी है. बता दें कि पहली फिल्म धुरंधर रिलीज होने पर पूरी दुनिया इसकी फैंन हो गई थी.

पब्लिक की भीड़ देख लोग बोले कि यह तो नए युग की शुरूआत है. वहीं फैंस इसके लिए पूरी तरह पागल हो गए थे. जैसे ही लोगों को पता चला कि इसका पार्ट 2 भी आएगा उनका इंतजार बढ़ गया. इन लोगों के लिए अदित्य धर ने बड़ी खुशखबरी दे बोला कि बस कुछ ही दिनों की दूरी पर है.

डायरेक्टर ने खुद दिया जवाब

पिछले कई हफ्तों से इंटरनेट पर कयासों का बाजार गर्म था. कोई कह रहा था कि टीजर बॉर्डर 2 के साथ आएगा, तो कोई किसी और फिल्म के साथ. इन सब अटकलों पर खुद आदित्य धर ने फॅलस्टॉप लगा दिया. इंस्टाग्राम पर एक फैन के मजेदार मीम को री-शेयर करते हुए धर ने लिखा कि टीजर कुछ ही दिनों में आ जाएगा. हालांकि उन्होंने कोई तारीख तय नहीं की है, लेकिन फिल्म गलियारों में चर्चा है कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को यह धमाकेदार तोहफा मिल सकता है.

2025 की सबसे बड़ी फिल्म

याद दिला दें कि धुरंधर ने 2025 में बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी थी. 1300 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर यह साल की सबसे सफल भारतीय फिल्म बनी. अब इसके सीक्वल से उम्मीदें आसमान पर हैं. फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में उतरेगी. बॉक्स ऑफिस पर इसका सीधा क्लैश सुपरस्टार यश की फिल्म टॉक्सिक से होगा. यह 2026 की सबसे बड़ी फिल्मी जंग मानी जा रही है.

फैंस की दीवानगी

यह फिल्म सिर्फ एक एक्शन थ्रिलर नहीं, बल्कि करोड़ों फैंस की भावनाओं से जुड़ी है. रणवीर सिंह का इंटेलिजेंस ऑफिसर' वाला किरदार लोगों के दिलों में बस गया है. जब आदित्य धर ने टीजर की पुष्टि की, तो सोशल मीडिया पर Dhurandhar2Teaser ट्रेंड करने लगा. फैंस के लिए यह सिर्फ एक टीज़र नहीं, बल्कि उस रोमांच की वापसी है जिसने उन्हें पिछले साल सीटों से बांधे रखा था.

दमदार स्टारकास्ट

आदित्य धर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे. स्पाई-थ्रिलर की दुनिया में यह फिल्म एक नया बेंचमार्क सेट करने के लिए तैयार है.