menu-icon
India Daily

'बैटल ऑफ गलवान' का पहला गाना कल होगा रिलीज, सलमान खान ने दी मातृभूमि की झलक, अरिजीत और श्रेया की आवाज ने खड़े किए रोंगटे

सलमान खान ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर बड़ा सरप्राइज लेकर आए हैं. गाने की एक छोटी सी झलक साझा की. टीजर की शुरुआत एक मिलिट्री बिगुल की गूज के साथ होती है, जो सीधे दिल पर दस्तक देती है.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
'बैटल ऑफ गलवान' का पहला गाना कल होगा रिलीज, सलमान खान ने दी मातृभूमि की झलक, अरिजीत और श्रेया की आवाज ने खड़े किए रोंगटे
Courtesy: X

मुंबई: गणतंत्र दिवस के जश्न से ठीक पहले बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान अपने प्रशंसकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज लेकर आए हैं. उनकी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान के पहले गाने मातृभूमि का टीजर आउट हो गया है. यह गाना सिर्फ एक संगीत नहीं, बल्कि उन जांबाज सैनिकों को एक भावुक श्रद्धांजलि है जिन्होंने गलवान घाटी की बर्फीली चोटियों पर देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. इस फिल्म का सलमान खान के फैंस को कई समय से इंतजार है. एक आर्मी मैन के लुक में उनको देख लोगों के होश उड़ गए थे. अब इस गाने ने लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना को एक बार फिर उजागर कर दिया है.

15 सेकंड का टीजर

सलमान खान ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर इस गाने की एक छोटी सी झलक साझा की. टीजर की शुरुआत एक मिलिट्री बिगुल की गूज के साथ होती है, जो सीधे दिल पर दस्तक देती है. विज़ुअल्स में तिरंगे को शान से लहराते हुए दिखाया गया है, जो बर्फीले पहाड़ों के बीच भारतीय सेना के साहस और अजेय जज्बे का प्रतीक है.

अरिजीत-श्रेया और हिमेश की त्रिमूर्ति

इस गाने को और भी खास बनाती है इसकी जादुई टीम. इसमें आवाज अरिजीत सिंह और श्रेया घायल की आवाज ने इस देशभत्ति गीत में रूह फूंक दी है. इसको कंपोज जाने माने कलाकार और सलमान के खास हिमेश रेशिया ने किया है. वहीं इसके बोल समीर अंजान ने दिए है. यह गाना 24 जनवरी को रिलीज होगा. इससे गणतंत्र दिवस का माहौल और भी खास हो जाएगा.

गलवान की याद

यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में हुई उस ऐतिहासिक झड़प पर आधारित है, जहां भारत के 20 वीरों ने देश की संप्रभुता की रक्षा करते हुए अपनी जान दे दी थी. फिल्म का टीजर उन चुनौतियों को दिखाता है. वह हाड़ कंपाने वाली ठंड, ऊबड़-खाबड़ इलाके और दुश्मन के सामने सीना तानकर खड़े होने वाले बेटों की कहानी. सलमान खान इस फिल्म में एक गंभीर और संयमित सेना अधिकारी की भूमिका में नजर आ रहे है. उनके साथ चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

रिलीज डेट और उम्मीदें

संदीप सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. मातृभूमि गाना उन परिवारों के लिए एक सलाम है जिनके बेटे सरहद पर खड़े होकर हमें चैन की नींद सोने का मौका देते हैं.