menu-icon
India Daily

2 शादी 6 बच्चे... दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से कितने बड़े हैं धर्मेंद्र? यहां जानें एक्टर के बारे में सबकुछ

Dharmendra-Hema Malini: धर्मेंद्र और ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी की जोड़ी ने सिल्वर स्क्रीन पर लाखों दिल जीते. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ और परिवार भी उतना ही दिलचस्प है. 89 साल के धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के एक जाट परिवार में हुआ था.

babli
Edited By: Babli Rautela
Dharmendra-Hema Malini
Courtesy: Social Media

Dharmendra-Hema Malini: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र और ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी की जोड़ी ने सिल्वर स्क्रीन पर लाखों दिल जीते. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ और परिवार भी उतना ही दिलचस्प है. 89 साल के धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के एक जाट परिवार में हुआ था. उनके पिता केवल किशन सिंह देओल स्कूल टीचर थे, और मां सतवंत कौर गृहिणी. धर्मेंद्र ने दो शादियां कीं और उनके छह बच्चे हैं. आइए, उनके परिवार और हेमा मालिनी के साथ उम्र के अंतर के बारे में जानते हैं.

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की उम्र में 13 साल का अंतर है. धर्मेंद्र का जन्म 1935 में हुआ, जबकि हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को हुआ. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ‘शोले’, ‘सीता और गीता’ जैसी फिल्मों में हिट रही, जो असल जिंदगी में प्यार में बदली. 1980 में दोनों ने शादी की. उस समय धर्मेंद्र 45 और हेमा 32 साल की थीं. इस शादी से उनकी दो बेटियां, ईशा और अहाना देओल, हैं.

पहली पत्नी प्रकाश कौर और चार बच्चे

धर्मेंद्र ने 19 साल की उम्र में 1954 में प्रकाश कौर से पहली शादी की. इस शादी से उनके चार बच्चे हैं—दो बेटे, सनी और बॉबी देओल, और दो बेटियां, अजीता और विजेता.
सनी देओल: बॉलीवुड के एक्शन स्टार सनी देओल (जन्म: 19 अक्टूबर 1956) ‘घायल’, ‘गदर’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं. उनकी पत्नी पूजा देओल लाइमलाइट से दूर रहती हैं. उनके दो बेटे हैं—करण देओल (एक्टर, ‘पल पल दिल के पास’) और राजवीर देओल (एक्टर, ‘डोनो’).

  • बॉबी देओल: बॉबी (जन्म: 27 जनवरी 1969) ने ‘बरसात’, ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों से नाम कमाया. उनकी पत्नी तान्या देओल एक बिजनेसवुमन हैं. उनके दो बेटे, आर्यमन और धरम, अभी बॉलीवुड से दूर हैं.
  • अजीता देओल: अजीता लाइमलाइट से दूर अमेरिका में मनोविज्ञान की शिक्षिका हैं. उनकी शादी दंत चिकित्सक किरण चौधरी से हुई, और उनके दो बच्चे, निकिता और प्रियंका, हैं.
  • विजेता देओल: विजेता भी ग्लैमर की दुनिया से दूर हैं. उनकी शादी विवेक गिल से हुई, और उनके दो बच्चे, साहिल और प्रेरणा, हैं.

हेमा मालिनी और दो बेटियां

धर्मेंद्र और हेमा की शादी 1980 में हुई. उनकी दो बेटियां हैं:

  • ईशा देओल: ईशा (जन्म: 2 नवंबर 1981) ने ‘कोई मेरे दिल से पूछे’, ‘धूम’ जैसी फिल्मों में काम किया. उनकी शादी बिजनेसमैन भरत तख्तानी से हुई, लेकिन 2024 में उनका तलाक हो गया. उनकी दो बेटियां, राध्या और मिराया, हैं.
  • अहाना देओल: अहाना (जन्म: 28 जुलाई 1985) ने अभिनय की बजाय शास्त्रीय नृत्य को चुना. उनकी शादी बिजनेसमैन वैभव वोहरा से हुई, और उनके तीन बच्चे हैं—बेटा डेरियन और जुड़वां बेटियां एस्ट्राया और एडिया.