Dharmendra-Hema Malini: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र और ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी की जोड़ी ने सिल्वर स्क्रीन पर लाखों दिल जीते. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ और परिवार भी उतना ही दिलचस्प है. 89 साल के धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के एक जाट परिवार में हुआ था. उनके पिता केवल किशन सिंह देओल स्कूल टीचर थे, और मां सतवंत कौर गृहिणी. धर्मेंद्र ने दो शादियां कीं और उनके छह बच्चे हैं. आइए, उनके परिवार और हेमा मालिनी के साथ उम्र के अंतर के बारे में जानते हैं.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की उम्र में 13 साल का अंतर है. धर्मेंद्र का जन्म 1935 में हुआ, जबकि हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को हुआ. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ‘शोले’, ‘सीता और गीता’ जैसी फिल्मों में हिट रही, जो असल जिंदगी में प्यार में बदली. 1980 में दोनों ने शादी की. उस समय धर्मेंद्र 45 और हेमा 32 साल की थीं. इस शादी से उनकी दो बेटियां, ईशा और अहाना देओल, हैं.
धर्मेंद्र ने 19 साल की उम्र में 1954 में प्रकाश कौर से पहली शादी की. इस शादी से उनके चार बच्चे हैं—दो बेटे, सनी और बॉबी देओल, और दो बेटियां, अजीता और विजेता.
सनी देओल: बॉलीवुड के एक्शन स्टार सनी देओल (जन्म: 19 अक्टूबर 1956) ‘घायल’, ‘गदर’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं. उनकी पत्नी पूजा देओल लाइमलाइट से दूर रहती हैं. उनके दो बेटे हैं—करण देओल (एक्टर, ‘पल पल दिल के पास’) और राजवीर देओल (एक्टर, ‘डोनो’).
धर्मेंद्र और हेमा की शादी 1980 में हुई. उनकी दो बेटियां हैं: