menu-icon
India Daily

आलिया कपूर या आलिया भट्ट? क्या महेश भट्ट की बेटी ने शादी के 3 साल बाद बदला नाम? क्या है सच

Alia Bhatt: आलिया भट्ट के कानूनी रूप से अपना नाम बदलकर ‘आलिया कपूर’ करने की अटकलें सोशल मीडिया पर जोर पकड़ रही हैं. यह चर्चा तब शुरू हुई, जब आलिया ने अपने हालिया कान्स फिल्म फेस्टिवल व्लॉग में फ्रेंच रिवेरा के होटल में एक एलसीडी संदेश दिखाया, जिसमें उनका नाम 'प्रिय आलिया कपूर' के रूप में लिखा हुआ था.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Alia Bhatt
Courtesy: Social Media

Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के कानूनी रूप से अपना नाम बदलकर ‘आलिया कपूर’ करने की अटकलें सोशल मीडिया पर जोर पकड़ रही हैं. यह चर्चा तब शुरू हुई, जब आलिया ने अपने हालिया कान्स फिल्म फेस्टिवल व्लॉग में फ्रेंच रिवेरा के होटल में एक एलसीडी संदेश दिखाया, जिसमें उनका नाम 'प्रिय आलिया कपूर' के रूप में लिखा हुआ था. Reddit पर वायरल इस स्क्रीनशॉट ने फैंस के बीच बहस छेड़ दी कि क्या आलिया ने रणबीर कपूर से शादी के बाद वाकई अपना नाम बदल लिया है.

आलिया ने मई 2025 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में लोरियल ब्रांड एंबेसडर के रूप में रेड कार्पेट पर डेब्यू किया था. उनके यूट्यूब व्लॉग में, होटल के कमरे में एक एलसीडी संदेश दिखाई दिया, जिसमें लिखा था, 'Dear Alia Kapoor'. Reddit यूजर्स ने इसे सबूत मानते हुए दावा किया कि आलिया ने कानूनी रूप से अपना नाम बदल लिया है. 

फैंस का रिएक्शन

जैसे ही फोटो वायरल हुई लोग इस पर रिएक्ट करने के लिए कूद गए. एक यूजर ने लिखा, 'होटल बुकिंग्स में कानूनी नाम इस्तेमाल होता है. फ्रांस का होटल रणबीर का उपनाम कैसे जान सकता है?' दूसरों ने तर्क दिया कि यह होटल की गलती हो सकती है, क्योंकि आलिया की मैनेजमेंट टीम ने बुकिंग के दौरान गलत नाम दे दिया होगा.

आलिया भट्ट कपूर का पुराना बयान

यह पहली बार नहीं है जब आलिया के नाम बदलने की चर्चा हुई. सितंबर 2024 में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के प्रोमो में आलिया ने खुद को 'आलिया भट्ट कपूर' कहकर पेश किया था. शो में सुनील ग्रोवर ने उन्हें 'आलिया भट्ट' कहकर संबोधित किया, जिस पर आलिया ने हंसते हुए जवाब दिया, 'अब आलिया भट्ट कपूर.' इससे पहले, 2022 में मिड-डे को दिए इंटरव्यू में आलिया ने कहा था कि वह अपने पासपोर्ट में 'कपूर' जोड़ना चाहती हैं, ताकि उनकी बेटी राहा और पति रणबीर के साथ यात्रा करते समय वह अलग न महसूस करें. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि उनका स्क्रीन नाम हमेशा 'आलिया भट्ट' रहेगा, क्योंकि यह उनकी ब्रांड पहचान है.


Icon News Hub