menu-icon
India Daily

Christmas 2025: सीक्रेट सांटा में बॉस निकल आएं तो मत होना परेशान, इन स्मार्ट गिफ्ट्स से बन जाएगी बात

ऑफिस में सीक्रेट सांटा गेम मजेदार होता है, लेकिन जब पर्ची में बॉस का नाम निकल आए तो कई लोग उलझन में पड़ जाते हैं. गिफ्ट ऐसा हो जो प्रोफेशनल भी लगे और पर्सनल भी न हो.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
Secret Santa Gift Ideas for Boss
Courtesy: GEMINI

नई दिल्ली: क्रिसमस ज्यादा दूर नहीं है. दिसंबर आते ही ऑफिस में सीक्रेट सांटा गेम की हलचल शुरू हो जाती है. दोस्त या कलीग का नाम आए तो गिफ्ट चुनना आसान लगता है, लेकिन बॉस का नाम आते ही सोच अटक जाती है. न ज्यादा पर्सनल, न बहुत साधारण, यही दुविधा रहती है.

असल में बॉस के लिए गिफ्ट चुनते समय प्रोफेशनल सोच सबसे जरूरी होती है. ऐसा तोहफा बेहतर रहता है जो रोजमर्रा के काम आए और किसी तरह की गलतफहमी भी न पैदा करे. थोड़ी समझदारी से चुना गया गिफ्ट आपकी इमेज को भी पॉजिटिव बना सकता है.

मेल बॉस के लिए सुरक्षित और स्मार्ट गिफ्ट

मेल बॉस के लिए ऑफिस यूज की चीजें सबसे बेहतर रहती हैं. एक क्लासिक डायरी, प्रीमियम पेन या डेस्क ऑर्गनाइजर अच्छा विकल्प हो सकता है. एक तो यह देखने में भी सही लगता है और दूसरा की ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ते. अगर बजट कम है तो कॉफी मग या ट्रैवल मग भी सही रहता है. ये गिफ्ट्स न ज्यादा पर्सनल होते हैं और न ही अजीब लगते हैं.

फीमेल बॉस के लिए एलिगेंट विकल्प

फीमेल बॉस के लिए एलिगेंट और सॉफ्ट गिफ्ट्स चुनना बेहतर होता है. खुशबूदार कैंडल, इंडोर प्लांट या सटल डिजाइन वाला नोटबुक सेट अच्छा प्रभाव छोड़ता है. स्कार्फ या ज्वेलरी जैसी चीजों से बचना ही समझदारी है, ताकि गिफ्ट पूरी तरह प्रोफेशनल बना रहे.

यूनिसेक्स गिफ्ट जो दोनों पर फिट बैठें

अगर आप जेंडर को लेकर कन्फ्यूज हैं तो यूनिसेक्स गिफ्ट सबसे सुरक्षित रहते हैं. डेस्क प्लांट, ब्लूटूथ स्पीकर, कॉफी सैंपल पैक या ऑफिस टेबल क्लॉक जैसी चीजें मेल और फीमेल दोनों बॉस के लिए सही मानी जाती हैं. इनसे किसी तरह का गलत संदेश नहीं जाता.

बजट में भी दिखे क्लास

सीक्रेट सांटा का मतलब महंगा गिफ्ट नहीं होता. 500 से 1000 रुपये के बीच भी अच्छे विकल्प मिल जाते हैं. पैकिंग पर थोड़ा ध्यान दें, क्योंकि अच्छी रैपिंग साधारण गिफ्ट को भी खास बना देती है. एक छोटा सा थैंक यू नोट जोड़ना भी अच्छा आइडिया है.

किन चीजों से बनाएं दूरी

पर्सनल परफ्यूम, कपड़े, मजाकिया कार्ड या बहुत फनी गिफ्ट्स बॉस के लिए अवॉयड करें. ऐसे गिफ्ट गलत संदेश दे सकते हैं. हमेशा ऐसा तोहफा चुनें जो सम्मान, प्रोफेशनलिज्म और पॉजिटिव सोच को दिखाए.