नई दिल्ली: रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी का दूसरी सीजन इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जीयो सिनेमा पर लाइव चल रहे इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. हर रोज नया ड्रामा और हर विकेंड के वार पर नोमिनेशन की प्रकिया ही इसे खास बनाती है. हाल ही में हुए वीकेंड के वार में सलमान खान ने एक वाइल्ड कार्ड की एंट्री का जिक्र किया था. इसके बाद से ही दर्शक टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य के नाम का तुक्का लगा रहे हैं. अब देवोलीना ने खुद सामने आकर इससे जुड़े कई खुलासे किए हैं.
Mera picha chodne ka kya loge 🤣🤦🏼♀️ https://t.co/DWsvOUbqzC
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) July 9, 2023
देवोलीना का ट्वीट
दरअसल, सोशल मीडिया पर देवोलीना की बिग बॉस हाउस में एंट्री को लेकर काफी खबरें चल रही हैं. ऐसे में खुद एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मेरा पीछा छोड़ने का क्या लोगे?' इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक लाफिंग इमोजी भी इस्तेमाल किया है.
फैंस के सवाल
देवोलीना के ट्वीट के बाद से ही लोगों के रिएक्शन और सवाल आने शुरू हो गए. एक यूजर ने लिखा, 'आप बिग बॉस के घर में आ रही हैं क्या?' इसके जवाब में एक्ट्रेस बोलीं- 'नहीं, बिल्कुल भी नहीं. कोई सपना भी देखे तो बुरा सपना समझ पर भूल जाओ. झूठी खबर फैलाना बंद करो.' वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'हाइप के मजे लो.' जिसपर एक्ट्रेस ने कहा, 'ऐसा हाइप नहीं चाहिए. बख्श दो मुझे.'