नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं और इसी वजह से वह पूरी सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. यह चोट उन्हें अभ्यास सत्र के दौरान लगी, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है.
जानकारी के अनुसार ऋषभ पंत को यह चोट मैच की पूर्व संध्या पर नेट्स में अभ्यास करते समय लगी. थ्रोडाउन विशेषज्ञ की गेंद बल्लेबाजी करते हुए उनके कमर के ऊपर लगी, जिसके बाद वह दर्द में नजर आए. तुरंत ही टीम के सपोर्ट स्टाफ और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उनकी स्थिति का जायजा लिया.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के दिन ही भारतीय टीम कैंप छोड़ देंगे. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि चोट की प्रकृति क्या है लेकिन बताया जा रहा है कि उन्होंने अभी तक किसी विशेषज्ञ से सलाह या स्कैन नहीं कराया है.
ऋषभ पंत टीम में दूसरे विकल्प के विकेटकीपर थे ऐसे में तत्काल किसी बड़े बदलाव की जरूरत नहीं है. केएल राहुल पहले से ही विकेटकीपर की भूमिका निभाने के लिए उपलब्ध हैं. हालांकि, चयनकर्ता एहतियात के तौर पर ईशान किशन को टीम में शामिल कर सकते हैं.
पिछले कुछ सालों में ऋषभ पंत का करियर चोटों से काफी प्रभावित रहा है. साल 2022 में हुए भयानक कार हादसे के बाद उन्हें लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा. इसके अलावा, पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी पैर की उंगली में चोट के कारण उन्हें अहम मैचों से बाहर होना पड़ा था.
ऋषभ पंत काफी समय से वनडे क्रिकेट में नजर नहीं आए हैं. उनका आखिरी वनडे मुकाबला अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ था. अब न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर होने के बाद उनकी वापसी और आगे टल गई है.
ऋषभ पंत अब तक भारत के लिए 31 वनडे मैच खेल चुके हैं. इन मुकाबलों में उन्होंने 871 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 33.50 और स्ट्राइक रेट 106 से ज्यादा का रहा है. वनडे क्रिकेट में उनके नाम सिर्फ एक शतक है, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था.