menu-icon
India Daily

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने लाडले की पहली तस्वीर की शेयर, बेटे का नाम भी किया रिवील

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपने पहले बेटे के साथ पहली तस्वीर शेयर की है. उन्होंने अपने बेटे का नाम भी बताया है. इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस खुशी से झूम रहे हैं और कपल के नन्हे राजकुमार पर खूब प्यार बरसा रहे है.

antima
Edited By: Antima Pal
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने लाडले की पहली तस्वीर की शेयर, बेटे का नाम भी किया रिवील
Courtesy: grab (instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और उनके पति राघव चड्ढा की खुशी इस समय सातवें आसमान पर हैं. दरअसल अब ये जोड़ी पेरेंट्स बन चुकी है. बुधवार को कपल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने बेटे की पहली तस्वीर शेयर कर दी है साथ ही उन्होंने अपने लाडले का नाम भी रिवील कर दिया है.

परिणीति और राघव ने बच्चे की पहली प्यारी सी झलक शेयर की और एक भावुक कैप्शन लिखा- 'जलस्य रूपम्, प्रेमस्य स्वरूपम् - तत्र एवं नीर. हमारे हृदय को जीवन की एक अनंत बूंद में शांति मिली. हमने उसका नाम 'नीर' रखा- शुद्ध, दिव्य, असीम.' संस्कृत में यह शब्द जल के स्वरूप और प्रेम के सच्चे सार का प्रतीक है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @parineetichopra

19 अक्टूबर 2025 को छोटी दीवाली के दिन दिल्ली के एक अस्पताल में नन्हा नीर इस दुनिया में आया. परिणीति की 37वें बर्थडे से ठीक एक दिन पहले यह खुशखबरी आई. राघव ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालते हुए लिखा- 'वह आखिरकार आ गया! हमारा बेबी बॉय. हम जीवन को पहले जैसा याद ही नहीं कर पा रहे. आर्म्स भरे हैं, दिल और भी ज्यादा. पहले हम एक-दूसरे के पास थे, अब हमारे पास सब कुछ है. आभार के साथ, परिणीति और राघव.'

बेबी बॉय का चेहरा नहीं किया रिवील

शेयर की गई फोटोज में नन्हे नीर के छोटे-छोटे पैर दिखाई दे रहे हैं. हालांकि कपल ने अभी तक अपने बेबी बॉय का चेहरा रिवील नहीं किया है. फैंस कपल के बेटे पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. उम्मीद है कि परिणीति और राघव जल्द ही अपने फैंस को बेटे का फेस दिखाएंगे. बात करें कपल की लव स्टोरी की तो यह किसी फिल्म स्क्रिप्ट से कम नहीं है. दोनों की मुलाकात 2022 में एक इवेंट में हुई.

'नीर' का अर्थ है 'पानी' या 'शांत'

कपल की मई 2023 में सगाई और सितंबर में उदयपुर के लीला पैलेस में धूमधाम से शादी हुई. शादी के दो साल बाद अगस्त में प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की, जिसमें एक केक की फोटो शेयर की थी – '1+1=3' लिखा हुआ. तब से फैंस बेसब्री से वेट कर रहे थे. नाम 'नीर' रखने के पीछे खास मतलब है. संस्कृत में 'नीर' का अर्थ है 'पानी' या 'शांत', जो शांति और शुद्धता का प्रतीक है. कपल ने इसे चुनकर अपने बच्चे के लिए शुभकामनाएं दीं.