menu-icon
India Daily

IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट में कोलकाता जैसा रिस्क लेगा भारत! पिच को लेकर आई बड़ी जानकारी

भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में 30 रनों से बुरी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद अब गुवाहाटी की पिच को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.

Guwahati Cricket Stadium
Courtesy: X

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया, जहां टीम इंडिया को महज तीन दिन में 30 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. यह 15 साल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की घरेलू सरजमीं पर पहली टेस्ट हार थी. 

अब सभी की नजरें दूसरे टेस्ट पर टिकी हैं, जो 22 नवंबर से गुवाहाटी में शुरू होने वाला है. कोलकाता की स्पिन गेंदबाजों की मददगार पिच के बाद अब गुवाहाटी में बिल्कुल अलग तरह की पिच देखने को मिल सकती है.

गुवाहाटी में तैयार हो रही लाल मिट्टी की पिच

खबरों के अनुसार गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के लिए लाल मिट्टी (रेड सॉइल) की पिच तैयार की जा रही है. कोलकाता की काली मिट्टी की पिच से यह बिल्कुल उलट होगी. लाल मिट्टी की पिच में आम तौर पर ज्यादा उछाल और गति रहती है. 

गुवाहाटी पिच को लेकर खुले राज

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, “यहां की पिच लाल मिट्टी की है, जिससे गेंदबाजों को अच्छी स्पीड और बाउंस मिलेगा. भारतीय टीम ने घरेलू सीजन शुरू होने से पहले ही अपनी पसंद साफ कर दी थी. अगर पिच टर्न लेगी भी तो तेजी और उछाल के साथ लेगी. क्यूरेटर यह कोशिश कर रहे हैं कि अनियमित उछाल न आए.”

कोलकाता पिच पर क्या बोले गौतम गंभीर?

कोलकाता टेस्ट की पिच विवादों में रही थी. वह पिच पहले दिन से ही तेजी से टर्न ले रही थी और दोनों टीमों का कोई भी पार्ट 200 रन के आंकड़े को पार नहीं कर सका. मैच चौथी पारी में भारत को 124 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन पूरी टीम सिर्फ 93 रन पर ढेर हो गई.

गुवाहाटी को लेकर गंभीर की राय

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “हम कभी नहीं चाहते कि पिच पहले दिन से ही टर्न करे. टॉस को इतना अहम नहीं बनना चाहिए. हम खराब पिच या रैंक टर्नर नहीं मांगते. अगर हम यह मैच जीत जाते तो शायद पिच पर कोई बात ही न होती."

गंभीर ने आगे कहा, "अब हमें मानसिक और तकनीकी रूप से मजबूत होना होगा. गुवाहाटी में जो भी पिच मिलेगी, हम हर हाल में प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं.”

Topics