menu-icon
India Daily

समय रैना के स्टैंडअप शो से पहले दिल्ली पुलिस का अलर्ट, आज और कल इन रास्तों पर डायवर्जन प्लान लागू

दिल्ली में कॉमेडी का बड़ा धमाका होने जा रहा है. मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का लाइव शो स्टिल अलाइव एंड अनफिल्टर्ड 8 और 9 नवंबर को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शो से पहले एक एडवाइजरी जारी की है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Delhi Traffic Advisory -India Daily
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में इस हफ्ते देशभर के कॉमेडी प्रेमियों का जमावड़ा लगने वाला है. जानें माने स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना अपने मोस्टअवेटेड शो स्टिल अलाइव एंड अनफिल्टर्ड के साथ राजधानी दिल्ली में लोगों को हंसी का तोहफा देने आ रहे हैं. शो 8 और 9 नवंबर को होना तय है, और इस दौरान स्टेडियम के आसपास भारी ट्रैफिक की आशंका जताई गई है. इसी को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों की सुविधा के लिए विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि 8 और 9 नवंबर को दोपहर 1 बजे से रात 11 बजे तक विशेष यातायात प्रतिबंध लागू रहेंगे. इस दौरान राजघाट और आईपी मार्ग के बीच किसी भी भारी वाहन को आने-जाने की अनुमति नहीं होगी.

2 दिन के लिए ट्रैफिक पुलिस ने बदले रूट

पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे कार्यक्रम के समय आईपी मार्ग (एमजीएम रोड), विकास मार्ग और रिंग रोड (राजघाट से आईपी डिपो के बीच) जैसे व्यस्त रास्तों से बचें. ये क्षेत्र कार्यक्रम के दौरान अत्यधिक भीड़भाड़ वाले रहेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने वाले दर्शकों के लिए पुलिस ने विशेष प्रवेश द्वार और पार्किंग व्यवस्था की जानकारी दी है. जिसमें पुलिस ने साफ कहा है कि बिना वैध परमिट या लेबल वाले वाहनों को आयोजन स्थल के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

 प्रवेश गेट:

  •    गेट संख्या 7 और 8 से प्रवेश वेलोड्रोम रोड की ओर से होगा.
  •    गेट संख्या 21, 22, 23, 16 और 18 से प्रवेश एमजीएम रोड की ओर से होगा.

 पार्किंग नियम:

  •   स्टेडियम के पास सीमित पार्किंग सुविधा होगी.
  •   केवल उन वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा जिनके पास
  •   मान्य पार्किंग लेबल होगा और जो वाहन की विंडस्क्रीन पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होगा.

रिंग रोड पर पूरी तरह से पार्किंग बंद

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यह भी घोषणा की है कि राजघाट से आईपी फ्लाईओवर तक रिंग रोड के दोनों ओर पार्किंग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी. अगर कोई वाहन अनधिकृत रूप से पार्क पाया गया तो उसे टो कर लिया जाएगा और वाहन मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया कि पार्किंग लेबल वाले वाहन चालकों को रिंग रोड से एमजीएम रोड के जरिए स्टेडियम तक पहुंचने की सलाह दी गई है ताकि जाम से बचा जा सके.