menu-icon
India Daily

बेटे की डिलीवरी के बाद किस हाल में हैं कैटरीना कैफ? क्यों नहीं हो रही अस्पताल से छुट्टी?

बॉलीवुड कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर नन्हा मेहमान आया है. दोनों ने 7 नवंबर 2025 की सुबह एचएन रिलायंस अस्पताल में अपने पहले बेटे का स्वागत किया. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. हालांकि, अभी अभिनेत्री को अस्पताल से डिस्चार्ज करने की कोई योजना नहीं है.

babli
Edited By: Babli Rautela
बेटे की डिलीवरी के बाद किस हाल में हैं कैटरीना कैफ? क्यों नहीं हो रही अस्पताल से छुट्टी?
Courtesy: Social Media

मुंबई: बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अब माता-पिता बन चुके हैं. दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह खुशखबरी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. कैटरीना ने 7 नवंबर की सुबह मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है.

इस खबर के बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री और फैंस के बीच जश्न का माहौल बना हुआ है. हर तरफ से कपल को बधाइयां मिल रही हैं और सोशल मीडिया पर Baby Kaushal ट्रेंड करने लगा है.

किस हाल में हैं कैटरीना कैफ?

एक अंदरूनी सूत्र ने News18 को बताया कि कैटरीना और बच्चा दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं. सूत्र ने बताया, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को आज सुबह एचएन रिलायंस अस्पताल में एक बेटे का आशीर्वाद मिला. कैटरीना और बच्चा दोनों ठीक हैं. 08 बजकर 23 मिनट पर बेटे का जन्म हुआ और माँ-बेटा दोनों स्थिर हैं. अस्पताल से छुट्टी मिलने की अभी कोई योजना नहीं है. इस वक्त कैटरीना को पूरी तरह आराम करने की सलाह दी गई है. विक्की कौशल लगातार उनके साथ मौजूद हैं और दोनों के परिवार के सदस्य भी अस्पताल में हैं.

सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई सनसनी

कैटरीना और विक्की ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी पोस्ट के जरिए यह खुशखबरी दी. पोस्ट में सफेद और नीले रंग के टेडी बियर और एक छोटे प्रैम (बेबी कार्ट) की तस्वीर थी, जिसके साथ लिखा था कि, हमने अपने जीवन में अपने छोटे राजकुमार का स्वागत किया है.

जैसे ही इस पोस्ट ने इंटरनेट पर जगह बनाई, उनके इंडस्ट्री फ्रेंड्स और फैन्स ने प्यार और शुभकामनाओं की बौछार कर दी. आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, करण जौहर और कई अन्य सेलेब्स ने उन्हें पैरेंटहुड की नई शुरुआत के लिए बधाई दी.

कैटरीना की प्रेग्नेंसी पर लगी थी अटकलें

कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की चर्चा लंबे समय से चल रही थी. सितंबर 2025 में इस जोड़ी ने आखिरकार आधिकारिक घोषणा कर सबको खुशखबरी दी. पिछले कुछ महीनों में कैटरीना ने सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बना ली थी, जिससे अटकलें तेज हो गई थीं. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कैटरीना कुछ महीनों के लिए मातृत्व अवकाश (Maternity Leave) पर जा सकती हैं.

गर्भावस्था की पुष्टि के बाद अभिनेत्री की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वह भूरे रंग की ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. वहीं, विक्की कौशल ने भी एक खूबसूरत तस्वीर साझा की थी जिसमें वह कैट के पेट पर हाथ रखे मुस्कुरा रहे थे.