मुंबई: फरहान अख्तर की मोस्टअवेटेड वॉर ड्रामा 120 बहादुर 21 नवंबर 2025 को रिलीज हुई और पहले ही वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाती दिख रही है. रजनीश घई की डायरेक्टेड यह फिल्म रेजांग ला की बहादुरी भरी लड़ाई को बड़े पर्दे पर पेश करती है. इसमें फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह का रोल निभा रहे हैं जो इस कहानी का सबसे अहम हिस्सा है. फिल्म की ओपनिंग भले धीमी रही हो लेकिन दूसरे दिन के आंकड़ों ने सभी को चौंका दिया है.
सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 4 करोड़ रुपये कमाए है. यह इसके पहले दिन के 2 दशमलव 25 करोड़ रुपये के कलेक्शन से काफी ज्यादा है. इस तरह फिल्म ने दो दिनों में लगभग 6 दशमलव 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
120 बहादुर की कास्ट इसकी सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है. फिल्म में फरहान अख्तर के साथ राशि खन्ना नजर आ रही हैं. इनके अलावा विवान भटेना, अंकित सिवाच, धनवीर सिंह, साहिब वर्मा, स्पर्श वालिया, अजिंक्य देव और एजाज खान भी महत्वपूर्ण रोल निभा रहे हैं. सभी कलाकारों ने अपने किरदारों में मजबूती लाने के लिए खास तैयारी की है.
फिल्म के प्रमोशन के दौरान फरहान अख्तर ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में उम्मीद जताई कि फिल्म को टैक्स फ्री किया जाना चाहिए ताकि ज्यादा लोग इसे देख सकें. फरहान ने कहा कि यह फिल्म हर भारतीय के लिए है. यह उन नायकों की याद दिलाती है जिन्हें हम अक्सर भूल जाते हैं.
बॉक्स ऑफिस पर शनिवार के उछाल ने फिल्म मेकर्स और दर्शकों दोनों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. अगर रविवार को भी यही रुझान जारी रहा तो यह फिल्म अपने पहले वीकेंड में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ भी धीरे धीरे मजबूत हो रहा है.