नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के वनडे कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं. इसके अलावा टी20 सीरीज पर भी संदेह बना हुआ है.
कोलकाता टेस्ट के दौरान लगी गर्दन की चोट ने उन्हें इस महत्वपूर्ण सीरीज से दूर कर दिया है. अब सभी की नजर इस बात पर है कि उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान किसके हाथों में होगी.
कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल साइमन हार्मर की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान उनकी गर्दन में अचानक झटका लगा और वे मैदान पर ही दर्द से परेशान हो गए.
गिल सिर्फ तीन गेंद खेलने के बाद वे रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे. बाद में स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि उन्हें स्ट्रेचर पर ले जाया गया और गर्दन को सहारा देने के लिए सर्वाइकल कॉलर पहनाया गया.
मुंबई में स्पाइन स्पेशलिस्ट डॉ. अभय नेने से जांच कराने के बाद गिल को इंजेक्शन दिया गया और पूर्ण आराम की सलाह दी गई है. डॉक्टरों ने साफ कह दिया है कि फिलहाल कोई ट्रेनिंग, प्रैक्टिस या मैच नहीं. नतीजा यह हुआ कि वे न सिर्फ गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हो गए बल्कि 30 नवंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से भी बाहर हैं.
शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में अब टीम इंडिया की कप्तानी के लिए दो बड़े नाम सबसे आगे हैं केएल राहुल और ऋषभ पंत. श्रेयस अय्यर भी पसलियों की चोट के कारण सीरीज से बाहर हैं इसलिए उनके नाम पर विचार ही नहीं हो रहा.
दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक 23 नवंबर को मुंबई में होने वाली सेलेक्शन मीटिंग में ही नए कप्तान का ऐलान होगा. टेस्ट सीरीज में गिल के बाहर होने पर उपकप्तान ऋषभ पंत ने गुवाहाटी टेस्ट में टीम की कमान संभाली थी, जिससे उनका दावा और मजबूत हुआ है.