Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी और बेहद अहम खबर सामने आई है. यहां इंद्रावती नेशनल पार्क के घने और दुर्गम जंगलों में पिछले तीन दिनों से लगातार सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन चल रहा है, जिसमें अब तक चार नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है. मारे गए नक्सलियों में दो टॉप कमांडर शामिल हैं, जिनमें से एक पर 25 लाख रुपये और दूसरे पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था.
शुक्रवार देर रात तक चले सर्च ऑपरेशन और मुठभेड़ में दो और नक्सली मारे गए हैं. मौके से ऑटोमैटिक हथियार, जैसे AK-47 रायफलें भी बरामद की गई हैं. इससे पहले शुक्रवार को जिन नक्सलियों को मार गिराया गया, उनमें शामिल हैं – भास्कर (25 लाख का इनामी) और सुधाकर (1 करोड़ का इनामी), जो तेलंगाना स्टेट कमेटी का बड़ा नेता था.
इस ऑपरेशन को DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), STF (स्पेशल टास्क फोर्स) और कोबरा कमांडो मिलकर अंजाम दे रहे हैं. जो इलाका कभी नक्सलियों का अड्डा और 'रेड कॉरिडोर' का दिल माना जाता था, आज वहां से भारत के वीर जवानों की विजय गूंज रही है.
करीब 2799 वर्ग किलोमीटर में फैले इंद्रावती नेशनल पार्क में अब नक्सलियों के लिए छिपने की जगह नहीं बची है. सुरक्षा बलों ने ड्रोन, सेटेलाइट मॉनिटरिंग और पैदल गश्त के जरिए कोर जोन (1258 वर्ग किमी) और बफर जोन (1540 वर्ग किमी) तक हर कोने को कवर कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, अब भी 25 से 30 हार्डकोर नक्सली जंगल में फंसे हुए हैं, जो बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहे हैं. लेकिन जवानों ने उनके चारों तरफ घेरा कस दिया है और अगले कुछ दिनों में और मुठभेड़ों के आसार हैं.
बीजापुर की इस कार्रवाई के साथ-साथ कांकेर जिले से भी सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. यहां BSF और जिला पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई में राजू नुरुटी नामक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर ₹5 लाख का इनाम था. उसे बिनागुंडा के जंगलों में घेराबंदी कर पकड़ा गया. वह छोटेबेठिया थाना क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है.