menu-icon
India Daily

बांग्लादेश के मुकाबले भारत से श्रीलंका में होंगे शिफ्ट! ICC ने BCB को कर दिया कंफर्म

मुस्तफिजुर रहमान के विवाद के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले भारत से बाहर कराने की मांग की थी. ऐसे में अब इस पर आईसीसी का जवाब सामने आया है.

mishra
बांग्लादेश के मुकाबले भारत से श्रीलंका में होंगे शिफ्ट! ICC ने BCB को कर दिया कंफर्म
Courtesy: X

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत में होने वाले अपने मुकाबलों को लेकर सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया था. अब इस पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सकारात्मक रुख दिखाया है और मुकाबलों के स्थान में बदलाव की संभावना पर विचार शुरू कर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने औपचारिक रूप से आईसीसी को पत्र लिखकर अपने टी20 वर्ल्ड कप मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में कराने का अनुरोध किया है. श्रीलंका इस टूर्नामेंट का सह-मेजबान भी है. आईसीसी ने अभी अंतिम फैसला नहीं सुनाया है लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा को सबसे अहम मानते हुए इस मांग पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.

मुस्तफिजुर रहमान विवाद बना वजह

इस पूरे घटनाक्रम की जड़ आईपीएल से जुड़ा एक विवाद है. आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को बड़ी रकम में खरीदा था.

हालांकि, बाद में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने केकेआर को निर्देश दिया कि वे मुस्तफिजुर को टीम से रिलीज कर दें. इसके पीछे भारत में हुए कुछ विरोध प्रदर्शन बताए गए, जिनमें बांग्लादेशी खिलाड़ी को लेकर आपत्ति जताई गई थी.

बांग्लादेश सरकार की सख्त प्रतिक्रिया

मुस्तफिजुर को टीम से हटाए जाने के बाद बांग्लादेश में नाराजगी बढ़ गई. बांग्लादेश सरकार ने इस मामले को अपमानजनक बताया और BCB को आईसीसी से बात करने का निर्देश दिया.

देश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने साफ कहा कि अगर एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को वैध कॉन्ट्रैक्ट के बावजूद भारत में खेलने से रोका जाता है, तो पूरी बांग्लादेशी टीम की सुरक्षा पर सवाल उठना स्वाभाविक है.

श्रीलंका में मैच कराने की मांग

बांग्लादेश सरकार और क्रिकेट बोर्ड दोनों ने मिलकर आईसीसी से आग्रह किया है कि वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के मुकाबले श्रीलंका में कराए जाएं. इसके साथ ही यह संकेत भी दिए गए कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो बांग्लादेश में आईपीएल प्रसारण पर भी रोक लगाने पर विचार किया जा सकता है.

अब ICC के फैसले पर टिकी नजरें

फिलहाल आईसीसी ने BCB की मांग को स्वीकार करते हुए उसे विचाराधीन बताया है. अंतिम फैसला जल्द आने की उम्मीद है.
अगर आईसीसी बांग्लादेश के अनुरोध को मंजूरी देता है, तो टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल और वेन्यू में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.