Barmer Family Suicide: राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. शिव थाना क्षेत्र के उण्डू गांव में मंगलवार को एक ही परिवार के चार लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली. मृतकों में 35 वर्षीय शिवलाल, उनकी पत्नी कविता (32), और दो मासूम बेटे बजरंग (9) व रामदेव (8) शामिल हैं.
यह त्रासदी तब सामने आई जब शिवलाल के छोटे भाई ने घर से संपर्क न होने पर पुलिस और पड़ोसियों को सूचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर के बाहर बने पानी के टांके में चारों के शव तैरते मिले. घर पर ताला लगा हुआ था और आसपास कोई हलचल नहीं थी. शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इस घटना का सबसे भावुक और विचलित करने वाला पहलू यह रहा कि खुदकुशी से ठीक पहले कविता ने अपने बेटे रामदेव को दुल्हन की तरह सजाया. सिर पर दुपट्टा रखा, गहने पहनाए, आंखों में काजल लगाया और उसकी तस्वीरें क्लिक की गईं.
पुलिस को जांच में दो दिन पुराना सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें लिखा है कि पूरे परिवार का अंतिम संस्कार घर के बाहर ही किया जाए. यह साफ करता है कि आत्महत्या पूर्व-नियोजित थी. कविता के चाचा गोपीलाल ने बताया कि शिवलाल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नया घर बनाना चाहते थे, लेकिन उनके भाई और मां इसके विरोध में थे.
यह घरेलू तनाव शिवलाल को अंदर से तोड़ता जा रहा था. DCP मानाराम गर्ग ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और खुदकुशी के लिए उकसाने की धाराओं पर भी विचार हो रहा है.