menu-icon
India Daily

Deepika and Ranveer Daughter Post: दिवाली पर पहली बार रणवीर-दीपिका ने दिखाई बेटी की झलक, पोस्ट ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी

Deepika and Ranveer Daughter Post: दिवाली 2025 के मौके पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने पहली बार अपनी बेटी दुआ को दुनिया से मिलवाया. इस खास अवसर पर तीनों ने पारंपरिक परिधानों में प्यारी पारिवारिक तस्वीर शेयर की, जिस पर फिल्मी दुनिया के सितारों ने ढेर सारा प्यार बरसाया.

babli
Edited By: Babli Rautela
Deepika and Ranveer Daughter Post: दिवाली पर पहली बार रणवीर-दीपिका ने दिखाई बेटी की झलक, पोस्ट ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी
Courtesy: Instagram

Deepika and Ranveer Daughter Post: दिवाली 2025 बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के लिए बेहद खास रही है. इस त्योहार पर दोनों ने अपनी बेटी दुआ पादुकोण सिंह को पहली बार सोशल मीडिया पर दिखाया. इस पोस्ट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. दीपिका और रणवीर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा करते हुए लिखा दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. तस्वीरों में तीनों ने पारंपरिक भारतीय पहनावे में पोज दिया है और उनकी खुशी चेहरे पर झलक रही है.

फोटो में रणवीर सिंह क्रीम रंग के कुर्ते और बंदगले में बेहद आकर्षक दिख रहे हैं. उनके कुर्ते पर फूलों की खूबसूरत कढ़ाई की गई है. दीपिका ने गहरे लाल या मैरून रंग की साड़ी पहनी है जिसे भारी सोने के गहनों और चूड़ियों से सजाया गया है. वहीं उनकी बेटी दुआ लाल रंग के फ्रॉक जैसे कुर्ते में बेहद प्यारी लग रही है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई और लाखों लोगों ने इसे पसंद किया.

बॉलीवुड सितारों ने बरसाया प्यार

इस पोस्ट पर फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने तुरंत अपना रिएक्शन साझा किया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने कमेंट करते हुए लिखा, वाह, दुआ, छोटी मां जैसी. भगवान दुआ का भला करे. दुर्गा दुर्गा. एक्टर राजकुमार राव ने कमेंट किया, बहुत प्यारी. भगवान आप दोनों का भला करे. रकुल प्रीत सिंह ने दिल वाले इमोजी के साथ लिखा, भगवान भला करे. गायक मीका सिंह ने भी लिखा, भगवान आपका भला करे.

इसके अलावा अनन्या पांडे ने दिल के आकार की आंखों वाले इमोजी के साथ लिखा, हे भगवान. वहीं गौहर खान ने अपने कमेंट में लिखा, ओह, भगवान आपके परिवार को प्यार, रोशनी, सुरक्षा और समृद्धि प्रदान करें.

बेटी के जन्म की घोषणा ने जगाई थी जिज्ञासा

दीपिका और रणवीर ने 8 सितंबर 2024 को अपनी बेटी के जन्म की घोषणा की थी. दोनों ने सोशल मीडिया पर लिखा था – बेबी गर्ल का स्वागत है. 8-9-2024. दीपिका और रणवीर. इस घोषणा से ठीक एक दिन पहले दीपिका को उनकी मां उज्जला पादुकोण के साथ मुंबई के रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस को 7 सितंबर की शाम लगभग 5 बजे अस्पताल लाया गया था.

दीपिका पादुकोण हाल ही में नाग अश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आई थीं. इस फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी जैसे सितारों ने भी अहम किरदार निभाया. फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

अब दीपिका जल्द ही शाहरुख खान के साथ सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म किंग में दिखाई देंगी. इस फिल्म में सुहाना खान, रानी मुखर्जी, अभय वर्मा और अभिषेक बच्चन जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म गांधी जयंती 2026 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है.