Ex Punjab DGP Son Suicide Case: हरियाणा पुलिस ने पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना के खिलाफ उनके बेटे अकील अख्तर की कथित हत्या के मामले में एफआईएआर दर्ज की है. घटना के कुछ ही घंटों बाद मुस्तफा ने बयान जारी कर आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में सच्चाई जनता के सामने आएगी.
अपने बयान में मुस्तफा ने कहा कि एफआईआर दर्ज होने का मतलब यह नहीं कि कोई अपराध सिद्ध हो गया है. अब असली जांच शुरू होगी और कुछ ही दिनों में सच्चाई सामने आएगी.
अकील अख्तर को उनके पंचकूला स्थित घर में बेहोशी की हालत में पाया गया था. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शुरुआती जांच में किसी गड़बड़ी की आशंका से इनकार किया गया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया.
हालांकि, सोशल मीडिया पर सामने आए पोस्ट और वीडियो के आधार पर पंजाब के मलेरकोटला निवासी शमशुद्दीन चौधरी ने शिकायत दर्ज करवाई. FIR में मुस्तफा, उनकी पत्नी रजिया, बेटी और बहू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) (हत्या) और 61 (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया.
पूर्व डीजीपी ने कहा कि अगर पुलिस को किसी मामले में लिखित शिकायत मिलती है, तो FIR दर्ज करना उनका कर्तव्य है. पंचकूला पुलिस ने अपना कर्तव्य निभाया है और मैं इसका स्वागत करता हूँ.
मुस्तफा ने FIR दर्ज कराने के पीछे गंदी राजनीति और घटिया सोच होने का आरोप लगाया और कहा कि आरोप लगाने वालों को भी कानून का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हमारे जवान बेटे की मौत से हम टूट चुके हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम ऐसे लोगों के घिनौने कृत्यों का सामना नहीं कर सकते.
इस मामले में वीडियो में अकील अख्तर ने आरोप लगाया कि उनके पिता का उनकी पत्नी के साथ संबंध था और उनकी मां और बहन उनकी हत्या की साजिश रच रही थीं.