नई दिल्ली: आज के दौर में हर किसी के पास स्मार्टफोन है. लोग जब भी किसी गलत चीज को देखते हैं तो उसे रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल देते हैं. कई बार यही रिकॉर्डिंग विवाद की वजह बन जाती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक होटल मालिक ग्राहक से मारपीट करता नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स होटल के काउंटर के पास खड़ा होकर मोबाइल से वीडियो बना रहा है.
वह कैमरे की ओर देखते हुए कहता है कि हाफ सब्जी और चार रोटी के 180 रुपये लिए जा रहे हैं. वह यह भी कहता है कि ऐसा सिस्टम कहीं और देखने को नहीं मिलता. ग्राहक अपनी बात को वीडियो में दोहराता रहता है.
ग्राहक द्वारा वीडियो बनाए जाने से होटल मालिक नाराज हो जाता है. कुछ ही सेकेंड में उसका गुस्सा फूट पड़ता है और वह ग्राहक के साथ हाथापाई करने लगता है. वीडियो में यह भी सुना जा सकता है कि ग्राहक पूछ रहा है कि उसे क्यों मारा जा रहा है. इस पर होटल मालिक कहता है कि वीडियो क्यों बना रहे हो.
महंगे खाने पर सवाल उठाया तो ढाबे में टूटा कहर वीडियो बनाते ही ग्राहक से मारपीट 😭
ढाबे वालों की दादागिरी बढ़ती जा रही है ऐसा नहीं करना चाहिए था 😭 pic.twitter.com/EfeB6OYXVF— MLA (@MLA_jnm5050) January 22, 2026Also Read
- बिना सेफ्टी के 282 फीट ऊंचे जिंदल टावर पर युवक ने बीयर की बोतल के साथ किया खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल होने के बाद फंसा
- 'दिल ना दिया...' गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के दौरान आर्मी के जवानों ने गाया कृष का वायरल गाना, वीडियो देखकर आ जाएगा मजा
- 'लाउड हरियाणवी संगीत, अर्धनग्न डांस और हुक्का...', सोनमर्ग की शांत वादियों में युवकों का उत्पात; वीडियो देखकर भड़के लोग
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @MLA_jnm5050 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि महंगे खाने पर सवाल उठाने पर ढाबे में कहर टूट पड़ा. वीडियो बनाते ही ग्राहक से मारपीट की गई. पोस्ट में ढाबा मालिक के व्यवहार को गलत बताया गया है.
वीडियो सामने आने के बाद बड़ी संख्या में लोग इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि यह कौन सा तरीका है बात करने का. दूसरे ने कहा कि ऐसा नहीं करना चाहिए था. तीसरे यूजर ने लिखा कि ग्राहक से मारपीट करना बिल्कुल गलत है और किसी भी हाल में इसे सही नहीं ठहराया जा सकता.
हाल के समय में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां वीडियो बनाने को लेकर विवाद बढ़ा है. कई दुकानदार या होटल मालिक वीडियो रिकॉर्डिंग पर आपत्ति जताते हैं. लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि मारपीट किसी भी स्थिति में सही नहीं है. अगर आपत्ति है तो कानूनी तरीके अपनाए जाने चाहिए.
इस घटना ने एक बार फिर ग्राहकों के अधिकारों को लेकर बहस छेड़ दी है. सवाल यह भी है कि क्या किसी ग्राहक को दाम पूछने या अपनी बात रखने पर डराया जाना चाहिए. सोशल मीडिया पर लोग मांग कर रहे हैं कि इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों.