Hardik Pandya Relationship: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने आखिरकार मॉडल माहिका शर्मा के साथ अपने नए रिश्ते की पुष्टि कर दी है. लंबे समय से उनके प्रेम जीवन को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है. यह खबर इस तरह आई जब दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ दिखाई दिए हैं. शुक्रवार, 10 अक्टूबर की सुबह, हार्दिक और माहिका 4.57 करोड़ रुपये की पीली लैम्बोर्गिनी उरुस एसई में एयरपोर्ट पहुंचे. क्रिकेटर पहले कार से उतरे, और थोड़ी ही देर बाद माहिका उनके पीछे आईं.
दोनों ने काले रंग के आउटफिट्स पहने थे और अपने मिलते-जुलते लुक से सबका ध्यान खींचा. हार्दिक ने माहिका को पैपराज़ी से बचाते हुए एयरपोर्ट टर्मिनल तक पहुंचाया, जिससे उनकी प्रोटेक्टिव छवि सामने आई.
हार्दिक ने अपनी निजी जिंदगी को हमेशा निजी रखा है. उनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जैस्मीन वालिया के साथ भी उन्होंने कभी सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए थे. इसलिए हार्दिक और माहिका की यह पहली सार्वजनिक उपस्थिति फैंस के लिए बेहद खास रही. सोशल मीडिया पर तस्वीरों और वीडियो को देखकर प्रशंसक दोनों की केमिस्ट्री और एक जैसे लुक्स की चर्चा कर रहे हैं.
Also Read
- Afghanistan Taliban Government: नई दिल्ली पहुंचने से पहले तालिबानी मंत्री ने कर दी बड़ी डिमांड, क्या भारत मानेगा अफगानिस्तान की बात?
- महागठबंधन में सीटों को लेकर तनातनी, आज लालू यादव RJD नेताओं से करेंगे बैठक
- 'मैंने बच्चे की तरह पाला...', युवक ने मुर्गी की हत्या की तो आगबबूला हुआ दरगाह का सेवादार, दीवार पर सिर पटककर उतारा मौत के घाट
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने और कई चीजें नोट कीं, जिसमें पहले थी माहिका और हार्दिक अलग-अलग तस्वीरों में एक जैसे बाथरोब पहनकर नजर आए. दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. माहिका ने बड़ौदा से एक तस्वीर शेयर की, जिसे फैंस ने तुरंत हार्दिक के घर से जोड़ा. इन सभी सुरागों ने फैंस के बीच उनके रिश्ते को लेकर चर्चा और उत्सुकता बढ़ा दी.
हार्दिक और माहिका की सार्वजनिक उपस्थिति ने सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फैंस उनकी जोड़ी को बेहद पसंद कर रहे हैं और कई लोग उनकी केमिस्ट्री और प्रोटेक्टिव नेचर की तारीफ कर रहे हैं.