menu-icon
India Daily

‘पाकिस्तान को नहीं दी जा रही कोई नई मिसाइल…’ US दूतावास ने किया साफ

US Embassy Clarification On AMRAAM Missiles: अमेरिका ने उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिनमें कहा गया था कि वो पाकिस्तान को नई एडवांस एयर टू एयर मिसाइल (AIM-120 AMRAAM) बेच रहा है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
US Embassy Clarification On AMRAAM Missiles
Courtesy: X (Twitter)

US Embassy Clarification On AMRAAM Missiles: अमेरिका ने उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिनमें कहा गया था कि वो पाकिस्तान को नई एडवांस एयर टू एयर मिसाइल (AIM-120 AMRAAM) बेच रहा है. अमेरिकी दूतावास ने कहा कि ये खबरें झूठी हैं. उसने साफ किया कि मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट के तहत पाकिस्तान को कोई नई मिसाइल नहीं भेजी जा रही है.

हालांकि, दूतावास ने यह जरूर कहा कि खबरों में जिस कॉन्ट्रैक्ट का जिक्र है, वह पाकिस्तान के पास पहले से मौजूद डिवाइसेज के स्पेयर पार्ट्स और रखरखाव के लिए है. इसका मतलब है कि यह समझौता पाकिस्तान समेत अन्य देशों को उनकी मौजूदा सिस्टम को चालू रखने में मदद करने के लिए है, न कि उन्हें नए या ज्यादा पावरफुल हथियार देने के लिए.

अमेरिका ने दी क्लैरिफिकेशन:

यह क्लैरिफिकेशन इसलिए जरूरी है क्योंकि यह ऑपरेशन सिंदूर के ठीक बाद आया है, जिसमें भारत और पाकिस्तान दोनों के बीच एयर वॉर हुई थी. उसके बाद, कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि पाकिस्तान को अमेरिका से ये पावरफुल मिसाइलें मिलने वाली हैं, जो पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमानों को बेहतर बना सकती हैं.

अब अमेरिकी दूतावास ने यह साफ कर दिया है कि यह सच नहीं है. इस कॉन्ट्रैक्ट का उद्देश्य केवल मौजूदा प्रणालियों को बनाए रखने में मदद करना है, न कि पाकिस्तान की सैन्य शक्ति को बढ़ाना. ऐसा लगता है कि अमेरिका इस बात को लेकर कोई गलतफहमी पैदा नहीं करना चाहता कि वो दक्षिण एशिया में किसी एक देश को दूसरे पर तरजीह दे रहा है.

क्या है इस कॉन्ट्रैक्ट में:

बता दें कि यह कॉन्ट्रैक्ट यह अनुबंध 41.7 मिलियन डॉलर का है. यह रेथियॉन मिसाइल्स एंड डिफेंस को दिया गया है, जो इन मिसाइलों को बनाती है. यह एक बड़े मिलिट्री सेल्स प्रोग्राम का एक हिस्सा मात्र है जिसमें सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि 30 से ज्यादा मित्र देश शामिल हैं. यह पूरा कार्यक्रम लगभग 2.5 बिलियन डॉलर का है और इसके वर्ष 2030 तक जारी रहने की उम्मीद है.