menu-icon
India Daily

वर्ल्ड कप 2027 खेलने के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने उठाया बड़ा कदम! अगरकर को दिया 'मुंहतोड़' जवाब

Rohit Sharma-Virat Kohli in Vijay Hazare Trophy 2025: रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर लगातार चर्चा हो रही है कि वे वर्ल्ड कप 2027 में खेलते हुए दिखाई देंगे या नहीं. हालांकि, उन्होंने अब इसकी तरफ एक बड़ा कदम उठाया है.

Rohit Sharma Virat Kohli
Courtesy: X

Rohit Sharma-Virat Kohli in Vijay Hazare Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 2027 वनडे वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की सलाह को गंभीरता से लेते हुए दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में वापसी करने का फैसला किया है. खबरों के मुताबिक रोहित और कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में कम से कम तीन से चार मैच खेल सकते हैं. 

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम की घोषणा के दौरान अजीत अगरकर ने कहा था कि सभी खिलाड़ियों को खाली समय में घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह खिलाड़ियों की फॉर्म और फिटनेस को बनाए रखने का सबसे अच्छा तरीका है. अगरकर का कहना था कि "जब खिलाड़ी खाली हों, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. इससे वे अपनी लय बरकरार रख सकते हैं."

विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा-विराट कोहली की वापसी

विजय हजारे ट्रॉफी, जो भारत का प्रमुख लिस्ट-ए टूर्नामेंट है, रोहित और कोहली के लिए एक बड़ा मंच होगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरु होने वाली वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 दिसंबर से शुरु होकर 6 दिसंबर को समाप्त होगी. तो वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ भी वनडे सीरीज 11 जनवरी से शुरु होगी और इस बीच करीब 5 हफ्ते का वक्त है. 

बता दें कि इस ब्रेक के दौरान विजय हजारे ट्रॉफी के छह राउंड होंगे, जिनमें मुंबई और दिल्ली की टीमें हिस्सा लेंगी. रोहित, जो मुंबई की ओर से खेलते हैं और कोहली, जो दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं, इनमें से कम से कम तीन राउंड में खेल सकते हैं. बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को नाम न बताने की शर्त पर बताया कि "रोहित और कोहली को कम से कम तीन मैच खेलने की उम्मीद है. यह उनके लिए फॉर्म और फिटनेस को परखने का शानदार मौका होगा."

लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी

विराट कोहली ने आखिरी बार 2010 में विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेला था, जहां उन्होंने सर्विसेज के खिलाफ 16 रन बनाए थे. दूसरी ओर रोहित शर्मा ने 2018 में मुंबई के लिए इस टूर्नामेंट में आखिरी बार हिस्सा लिया था, जब उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ सेमीफाइनल में 24 रन बनाए थे.