देशभक्ति के ये गाने जगाएंगे वतन का जज्बा


Babli Rautela
2025/08/13 15:32:16 IST

ऐ मेरे वतन के लोगों

    लता मंगेशकर की आवाज में यह गाना 1963 से हर भारतीय के दिल में बस्ता है. इसे गाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा सकती है.

Credit: Pinterest

मेरा रंग दे बसंती चोला

    फिल्म 'शहीद' का यह गाना भगत सिंह की क्रांतिकारी भावना को जीवंत करता है.

Credit: Pinterest

मेरे देश की धरती

    'उपकार' का यह गाना मिट्टी से प्यार और मेहनत की महिमा बयां करता है. इसके बोल हर उम्र के लोगों को प्रेरित करते हैं.

Credit: Pinterest

संदेसे आते हैं

    'बॉर्डर' फिल्म का यह गाना सैनिकों के त्याग और उनके परिवारों की भावनाओं को व्यक्त करता है.

Credit: Pinterest

जरा याद करो कुर्बानी

    'उसने कहा था' का यह गाना स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानियों को याद करने का बेहतरीन तरीका है.

Credit: Pinterest

मेरा कर्मा तू, मेरा धर्म तू

    'कर्मा' फिल्म का यह गाना देश के प्रति समर्पण और कर्तव्य की भावना को जगाता है.

Credit: Pinterest

रंग दे बसंती

    फिल्म 'रंग दे बसंती' का यह गाना आज की पीढ़ी में देशभक्ति का जज्बा भरता है.

Credit: Pinterest

देशभक्ति गानों का जादू

    ये गाने न केवल मनोरंजन करते हैं, बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों और सैनिकों के बलिदान को याद दिलाते हैं.

Credit: Pinterest

15 अगस्त 2025 को बनाएं यादगार

    इन गानों को गुनगुनाकर या आयोजनों में गाकर स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को और रंगीन बनाएं.

Credit: Pinterest
More Stories