देशभक्ति के ये गाने जगाएंगे वतन का जज्बा
Babli Rautela
13 Aug 2025
ऐ मेरे वतन के लोगों
लता मंगेशकर की आवाज में यह गाना 1963 से हर भारतीय के दिल में बस्ता है. इसे गाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा सकती है.
मेरा रंग दे बसंती चोला
फिल्म 'शहीद' का यह गाना भगत सिंह की क्रांतिकारी भावना को जीवंत करता है.
मेरे देश की धरती
'उपकार' का यह गाना मिट्टी से प्यार और मेहनत की महिमा बयां करता है. इसके बोल हर उम्र के लोगों को प्रेरित करते हैं.
संदेसे आते हैं
'बॉर्डर' फिल्म का यह गाना सैनिकों के त्याग और उनके परिवारों की भावनाओं को व्यक्त करता है.
जरा याद करो कुर्बानी
'उसने कहा था' का यह गाना स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानियों को याद करने का बेहतरीन तरीका है.
मेरा कर्मा तू, मेरा धर्म तू
'कर्मा' फिल्म का यह गाना देश के प्रति समर्पण और कर्तव्य की भावना को जगाता है.
रंग दे बसंती
फिल्म 'रंग दे बसंती' का यह गाना आज की पीढ़ी में देशभक्ति का जज्बा भरता है.
देशभक्ति गानों का जादू
ये गाने न केवल मनोरंजन करते हैं, बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों और सैनिकों के बलिदान को याद दिलाते हैं.
15 अगस्त 2025 को बनाएं यादगार
इन गानों को गुनगुनाकर या आयोजनों में गाकर स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को और रंगीन बनाएं.