Coolie Certificate Controversy: सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, लेकिन इसे मिला 'ए' सर्टिफिकेट विवादों का कारण बन गया है. रिलीज के एक हफ्ते बाद फिल्म के निर्माता सन पिक्चर्स ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के फैसले के खिलाफ मद्रास हाईकोर्ट का रुख किया है. निर्माताओं का कहना है कि यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों के लिए बनाई गई थी, लेकिन 'ए' सर्टिफिकेट के कारण 18 साल से कम उम्र के फैंस इसे सिनेमाघरों में नहीं देख सकते.
'कुली' को 14 अगस्त 2025 को रिलीज किया गया और इसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ने पहले हफ्ते में ही करीब 400 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. लेकिन सीबीएफसी ने फिल्म में हिंसक दृश्यों का हवाला देते हुए इसे 'ए' सर्टिफिकेट दिया, जिससे निर्माता हैरान हैं. सन पिक्चर्स ने कोर्ट में दलील दी कि 'केजीएफ' और 'बीस्ट' जैसी फिल्मों को यू/ए सर्टिफिकेट मिला, जिनमें 'कुली' से ज्यादा हिंसा थी. फिर भी 'कुली' को सख्त रेटिंग क्यों दी गई?
रजनीकांत की 'कुली' पर विवाद नहीं हो रहे खत्म
निर्माताओं ने बताया कि उन्होंने 28 जुलाई को सर्टिफिकेशन के लिए आवेदन किया था, लेकिन 31 जुलाई को सीबीएफसी ने कहा कि फिल्म में हिंसा को बढ़ावा देने वाले सीन हैं. रिवाइजिंग कमेटी ने भी 4 अगस्त को 'ए' सर्टिफिकेट बरकरार रखा. सन पिक्चर्स ने कोर्ट से यू/ए सर्टिफिकेट की मांग की है, ताकि रजनीकांत के युवा फैंस भी फिल्म देख सकें.
अब मेकर्स क्यों पहुंचे हाइकोर्ट?
लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी 'कुली' में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, आमिर खान, श्रुति हासन और सत्यराज जैसे सितारे हैं. फिल्म रजनीकांत के 50 साल के सिनेमाई सफर का जश्न मनाती है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीएफसी ने कहा कि निर्माताओं ने 'यू/ए' के लिए जरूरी कट्स लगाने से मना कर दिया और 'ए' सर्टिफिकेट स्वीकार किया.
25 अगस्त को होगी इस मामले की सुनवाई
अब जस्टिस टी.वी. तमिलसेल्वी इस मामले की सुनवाई 25 अगस्त को करेंगी. फैंस इस विवाद पर मिला-जुला रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ का मानना है कि 'ए' सर्टिफिकेट से फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है, क्योंकि रजनीकांत की फिल्में आमतौर पर परिवार के साथ देखी जाती हैं.