menu-icon
India Daily

इवेंट के बाद किडनैप हुए कॉमेडियन सुनील पाल? घंटों तक 'लापता' रहने के बाद लौटेंगे मुंबई, बताई फोन न लगने की वजह

Sunil Pal: कॉमेडियन सुनील पाल जो पिछले कुछ घंटों के लिए लापता हो गए थे अब उनका पता चल चुका है. कॉमेडियन ने जूम से बात की और बिना पूरी जानकारी दिए उन्होंने कहा कि उनका अपहरण कर लिया गया था. यह बातचीत दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने से पहले हुई थी. उन्होंने कहा कि वह अगले दिन इस बारे में बात करेंगे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sunil Pal
Courtesy: Instagram

Sunil Pal: सुनील पाल एक जाने माने कॉमेडियन हैं, जो पिछले कुछ घंटों के लिए लापता हो गए थे. 3 दिसंबर को, उनकी पत्नी सरिता पाल ने उनसे फोन पर संपर्क न कर पाने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. हालांकि, मामले में जांच पड़ताल करने के बाद पुष्टि की गई कि वह सुरक्षित हैं और घर लौट आए हैं.

कॉमेडियन ने जूम से बात की और बिना पूरी जानकारी दिए उन्होंने कहा कि उनका अपहरण कर लिया गया था. यह बातचीत दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने से पहले हुई थी. उन्होंने कहा कि वह अगले दिन इस बारे में बात करेंगे.

मुंबई वापस लौटेंगे सुनील पाल

बता दें की, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के कुछ घंटों बाद, सुनील पाल ने अपने परिवार से संपर्क किया. उन्होंने उन्हें बताया कि वह घर वापस आ रहे हैं. उन्होंने मंगलवार देर शाम अपने परिवार से संपर्क किया. जिसके बाद अब पुलिस जांच कर रही है.

बता दें कि सुनील पाल एक शो के लिए मुंबई से बाहर गए थे और उन्हें 3 दिसंबर को घर वापस लौटना था. लेकिन शो खत्म होने के कुछ घंटों बाद भी न तो उनका पता लगाया जा सका और न ही उनसे फोन पर संपर्क किया जा सका. परेशान होकर उनकी पत्नी ने उनके मोबाइल फोन पर कई कॉल किए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. पहले तो उनका फोन पहुंच से बाहर था और कुछ समय बाद बंद हो गया.

चिंतित होकर सरिता पाल ने पुलिस की मदद ली और पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.

सुनील पाल का करियर

इस बीच, उनकी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करे तो, सुनील पाल ने 2005 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में भाग लेने के बाद पॉपुलैरिटी हासिल की, और आखिर में शो जीत लिया. उन्होंने हम तुम, अपना सपना मनी मनी, बॉम्बे टू गोवा, किक और फिर हेरा फेरी जैसी फिल्मों में छोटे लेकिन अहम किरदार निभाए.

बता दें की कॉमेडियन की शादी सरिता पाल से हुई है और उनके दो बेटे हैं.