menu-icon
India Daily

Video: पंजाब के पूर्व सीएम सुखबीर सिंह बादल पर चली गोली, गोल्डन टेंपल गेट पर पकड़ाया हमलावर

पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता सुखबीर सिंह बादल पर हमले की खबर सामने आ रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक गोल्डन टेंपल के मेन दरवाजे पर हमला किया गया. हालांकि वहां मौजूद सुरक्षा बलों ने दो हमलावरों को पकड़ लिया है. 

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Sukhbir Singh Badal
Courtesy: Social Media

Sukhbir Singh Badal: पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता सुखबीर सिंह बादल पर हमले की खबर सामने आ रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक गोल्डन टेंपल के मेन दरवाजे पर हमला किया गया. हालांकि वहां मौजूद सुरक्षा बलों ने दो हमलावरों को पकड़ लिया है. 

सोशल मीडिया पर इस घटना की वीडियो भी सामने आ रही है. जिसमें अचानक एक व्यक्ति मंदिर के गेट पर ही गोली निकालकर हमला करने लगता है. हालांकि इसी बीच सुरक्षाकर्मी अपनी सूझबूझ से बंदूक की दिशा को बदल देता और उससे निकली गोली हवा की ओर चली जाती है. अचानक हुए इस हमले के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई.

हमलावर की हुई पहचान

पूर्व डिप्टी सीएम पर हमला करने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने हमलावर का नाम नारायण सिंह चौड़ा बताया है. नारायण सिंह दल खालसा का कार्यकर्ता है जो सुखबीर बादल की हत्या करने के मकशद से मंदिर आए थे. गोली  के आवाज के कारण मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई थी. हालांकि बाद में प्रशासन ने माहौल को शांत कराया है. घटना के बाद मामले की जानकारी जुटाई जा रही है. इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर उस शख्स ने ये हमला क्यों किया. हालांकि यह संभावना जताई जा रही है कि हमलावर खालिस्तानी समर्थक थे. पिछले दो दिनों से वो गोल्डन टेंपल आ रहा था. 

गोल्डन टेंपल में काट रहें सजा

धार्मिक गुरु द्वारा तनखाह सुनाए जाने के बाद सुखबीर बादल सेवादार के रूप में मंदिर में अपनी सेवाएं दे रहे थे. इसी दौरान आज तनखाह के दूसरे दिन ही उनपर हमला हो गया. बादल को कल नीले रंग के वर्दी जो सेवादारों के लिए खास वर्दी होती है उसमें देखा गया था. वो व्हीलचेयर पर बैठे मंदिर के प्रवेश द्वारा तैनात थे. हालांकि पैर टूटे होने के कारण उन्हें व्हीलचेयर का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.