Jaswinder Bhalla Died: पंजाबी फिल्म और कॉमेडी इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का आज सुबह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में निधन हो गया है. वह 65 साल के थे. उनका अंतिम संस्कार 23 अगस्त दोपहर 12 बजे मोहाली के बलौंगी श्मशान घाट पर होगा. परिवार, दोस्त और मनोरंजन इंडस्ट्री के सहकर्मी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित होंगे. जसविंदर भल्ला का जाना पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा सदमा है.
अपनी हास्य भूमिकाओं और मंच प्रस्तुतियों के लिए मशहूर भल्ला ने सालों तक पंजाबी सिनेमा में हास्य और व्यंग्य का तड़का लगाया है. उनके निधन की खबर से फैंस और साथी कलाकार सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने लगे हैं. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा, 'जसविंदर भल्ला ने कॉमेडी की दुनिया में अपना अलग मुकाम बनाया. उनके जाने से इंडस्ट्री का एक महत्वपूर्ण हिस्सा चला गया.'
जसविंदर भल्ला, जिन्हें उनके किरदार 'एडवोकेट ढिल्लों' के लिए खास पहचान मिली, ने अपनी कॉमिक टाइमिंग और मंचीय अनुभव से दर्शकों का दिल जीता है. उन्होंने 1980 और 1990 के दशक में मंच प्रदर्शन और हास्य एल्बमों के जरिए पहचान बनाई.
उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में कैरी ऑन जट्टा (2012) और कैरी ऑन जट्टा 2 (2018) जहां उनका किरदार 'एडवोकेट ढिल्लों' बेहद पॉपुलर हुआ था. जट्ट एंड जूलियट सीरीज, मिस्टर एंड मिसेज़ 420 (2014), यार अनमुल्ले (2011), मुंडेयां टन बचके राहिन (2014) शामिल हैं. इसके अलावा, उनकी 'छनकटा' कॉमेडी सीरीज 1990 के दशक में पंजाब में बेहद प्रसिद्ध हुई और उन्हें घर-घर में परिचित नाम बना दिया है.
Breaking: Renowned Punjabi comedian Jaswinder Bhalla, 65, passed away this morning. Known for his sharp wit and iconic roles in Punjabi cinema, he took his last breath at the age of 65. His death marks a major loss to the Punjabi entertainment industry. pic.twitter.com/t2dc1xSy5T
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) August 22, 2025
भल्ला ने गड्डी चलदी है चलंगा मारके, गोलक बुगनी बैंक ते बटुआ, मेल करादे रब्बा, जट्ट एंड जूलियट, कैरी ऑन जट्टा, जिंद जान और बैंड बाजे जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है.