Delhi Schools Bomb Threat: आज शुक्रवार 22 अगस्त को द्वारका सेक्टर-7 स्थित एक स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दिल्ली अग्निशमन सेवा को सुबह 7 बजे सूचना मिली और पुलिस व अग्निशमन दल मौके पर मौजूद हैं. 21 अगस्त को भी द्वारका सेक्टर 5 स्थित बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सहित दिल्ली के पांच स्कूलों को गुरुवार सुबह बम की धमकी मिली. इस सप्ताह यह चौथी ऐसी घटना है.
सोमवार को दिल्ली के 30 से अधिक स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिलीं, जो बाद में अफवाह निकलीं. राष्ट्रीय राजधानी के लगभग 50 स्कूलों को बुधवार को फिर से ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिसे बाद में 'झूठा' घोषित कर दिया गया.
डीएवी पब्लिक स्कूल, फेथ एकेडमी, दून पब्लिक स्कूल, सर्वोध्या विद्यालय, राहुल मॉडल स्कूल, द्वारका स्थित मैक्सफोर्ट स्कूल, मालवीय नगर स्थित एसकेवी और प्रसाद नगर स्थित आंध्रा स्कूल उन संस्थानों में शामिल थे जिन्हें बम की धमकी मिली थी.
A bomb threat has been received by a school in Dwarka Sector-7 via email. The information was received by Delhi Fire Service at 7 am, and police and fire teams are currently at the spot: Delhi Fire Service
— ANI (@ANI) August 22, 2025
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, जनवरी से अब तक दिल्ली-एनसीआर के कम से कम 74 शैक्षणिक संस्थानों, 70 स्कूलों और चार कॉलेजों को बम की धमकियां मिल चुकी हैं.
अकेले जुलाई में ही, रोहिणी, पीतमपुरा, पश्चिम विहार, दक्षिणी दिल्ली और मध्य दिल्ली के लगभग 50 स्कूलों को समन्वित ईमेल की बाढ़ में निशाना बनाया गया, जिससे स्कूलों को खाली कराना पड़ा. हिंदू कॉलेज, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स और आईपी कॉलेज फॉर विमेन जैसे कॉलेज भी प्रभावित हुए.