menu-icon
India Daily

Urvashi Rautela Video: कान्स 2025 में उर्वशी रौतेला ने मेहमानों को किया परेशान? सीढ़ियों पर किया कुछ ऐसा कि वीडियो वायरल

Urvashi Rautela Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उनकी चमकदार सुनहरी गाउन और होटल की सीढ़ियों पर फोटोशूट की हरकत ने विवाद खड़ा कर दिया. उर्वशी ने न केवल अपने फैशन से ध्यान खींचा, बल्कि मेहमानों को रास्ते में रोकने के लिए उनकी आलोचना भी हो रही है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Urvashi Rautela Video
Courtesy: Social Media

Urvashi Rautela Video: 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उनकी चमकदार सुनहरी गाउन और होटल की सीढ़ियों पर फोटोशूट की हरकत ने विवाद खड़ा कर दिया. उर्वशी ने न केवल अपने फैशन से ध्यान खींचा, बल्कि मेहमानों को रास्ते में रोकने के लिए उनकी आलोचना भी हो रही है. 22 मई, 2025 को रेड कार्पेट से पहले उर्वशी ने अपने होटल की सीढ़ियों को रनवे में बदल दिया. गौरव गुप्ता की डिजाइन की गई चमकदार सुनहरी गाउन में, जिसमें उर्वशी फोटोशूट में व्यस्त थीं. 

डाइट सब्या के शेयर किए गए वीडियो में दिखा कि उर्वशी ने कई मेहमानों का रास्ता रोक दिया, जो सीढ़ियों से उतरना चाहते थे. वह अपने परफेक्ट शॉट के लिए पोज़ देती रहीं और मेहमानों को इंतजार करना पड़ा. इस व्यवहार को सोशल मीडिया पर 'शर्मनाक' करार दिया गया.

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई एक्ट्रेस

नेटिजन्स ने उर्वशी के इस व्यवहार की कड़ी आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, 'इसे बुनियादी शिष्टाचार कहते हैं, जो उर्वशी में नहीं है. एक तरफ हटकर 'कृपया आगे बढ़ें' कहना मुश्किल नहीं.' दूसरे ने कहा, 'यह देखकर शर्मिंदगी महसूस होती है.' तीसरे ने कमेंट करते हुए कहा, 'वह भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, लेकिन उनका व्यवहार निराशाजनक है.' कई लोगों ने इसे अनुचित और असंवेदनशील बताया.  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by DietSabya® (@dietsabya)

रेड कार्पेट पर वॉर्डरोब मालफंक्शन

इससे पहले, उर्वशी रविवार को रेड कार्पेट पर एक और विवाद का हिस्सा बनीं. उन्होंने नाजा सादे की डिजाइन की सेमी-शीयर ब्लैक गाउन पहनी थी, जिसमें उनके बाएं बगल के पास छेद नजर आया. यह वॉर्डरोब मालफंक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. नेटिजन्स ने टिप्पणी की, 'क्या यह पहली भारतीय एक्ट्रेस हैं जिन्होंने कान्स में फटी ड्रेस पहनी?' कुछ ने इसे जानबूझकर प्रचार का तरीका बताया.

उर्वशी ने अपने वॉर्डरोब मालफंक्शन का कारण बताया. आईएएनएस को दिए बयान में उन्होंने कहा कि रेड कार्पेट के लिए जाते समय उनकी गाड़ी अचानक रुकी, क्योंकि एक 70 साल की महिला सड़क पार कर रही थी. ड्राइवर ने महिला को बचाने के लिए ब्रेक लगाया, जिससे उर्वशी आगे झुकीं और उनकी ड्रेस फट गई. उन्होंने कहा, 'मैंने इस घटना को फटी ड्रेस की कहानी नहीं, बल्कि एक अटूट भावना और अपने देश के लिए चमकने की कहानी बनाया. मैंने दृढ़ संकल्प के साथ रेड कार्पेट पर कदम रखा.'