'इतने सालों बाद अपना वादा निभाया...', 'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान खान के साथ काम करने पर क्या बोलीं चित्रांगदा सिंह?
चित्रांगदा सिंह जल्द ही सलमान खान के साथ उनकी आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आएंगी. यह उनकी पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी होगी, जिसका प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में चित्रांगदा ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अपनी एक्साइटमेंट और सलमान के साथ काम करने के अनुभव को शेयर किया.

Battle of Galwan: बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह जल्द ही सलमान खान के साथ उनकी आगामी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में नजर आएंगी. यह उनकी पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी होगी, जिसका प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में चित्रांगदा ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अपनी एक्साइटमेंट और सलमान के साथ काम करने के अनुभव को शेयर किया. उन्होंने बताया कि कैसे सलमान ने सालों पहले किया अपना वादा निभाया.
चित्रांगदा की सलमान के साथ खास याद
चित्रांगदा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कई साल पहले वह सलमान खान के साथ एक मराठी फिल्म के रीमेक में काम करने वाली थीं, जिसे महेश मांजरेकर डायरेक्ट करने वाले थे. दुर्भाग्यवश, वह फिल्म शुरू नहीं हो सकी. उस समय सलमान ने उनसे कहा था, 'हम अगली बार साथ काम करेंगे.' चित्रांगदा ने कहा, 'सलमान ने अपने उस वादे को निभाया. सालों बाद भी उन्होंने मुझे इस खास प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाया. यह मेरे लिए वाकई खास है.'
'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग अगस्त 2025 से लद्दाख, मुंबई और कश्मीर में शुरू होगी. सलमान का रग्ड लुक और चित्रांगदा की ग्रेसफुल मौजूदगी इस फिल्म को और आकर्षक बनाएगी. फैंस इस नई जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
Also Read
- Bigg Boss 19: कौन हैं यूपी की अरिश्फा खान? सलमान खान के शो के लिए अप्रोच की गईं इस हसीना के बारे में जानें सबकुछ
- कभी 500 रुपये थी महीने की कमाई, आज इतने करोड़ के मालिक हैं कपिल शर्मा
- Aankhon Ki Gustaakhiyan X Review: विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की 'आंखों की गुस्ताखियां' फैंस को आई पसंद, जानें क्या बोले दर्शक