menu-icon
India Daily

Patiala Hospital Incident: पटियाला अस्पताल में दहशत, कुत्ते के मुंह में मिला शिशु का कटा सिर, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश

पंजाब के पटियाला स्थित राजिंद्रा अस्पताल में एक कुत्ते को शिशु का कटा सिर मुंह में लिए देखा गया. यह घटना मंगलवार शाम वार्ड नंबर-4 के पास हुई. स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अवशेषों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है और जांच जारी है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Rajindra Hospital in Patiala, Punjab
Courtesy: Social Media

Patiala Hospital Incident: पंजाब के पटियाला स्थित राजिंद्रा अस्पताल में मंगलवार शाम एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई. अस्पताल परिसर में एक आवारा कुत्ता शिशु का कटा हुआ सिर लेकर घूमता देखा गया. यह दृश्य अस्पताल के वार्ड नंबर-4 के पास शाम करीब साढ़े 5 बजे देखा गया, जिसने वहां मौजूद लोगों को दहला दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने तत्काल जांच के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन और पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि मामले की जांच हर पहलू से की जाए. जो भी अवशेष बरामद हुए हैं उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. जांच दल यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि अवशेष अस्पताल के अंदर से आए हैं या बाहर से लाए गए. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं कोई नवजात शिशु, जीवित या मृत अवस्था में, अस्पताल से गायब तो नहीं हुआ.

अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और गहन जांच जारी है. फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही इस घटना की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी और    सच्चाई सामने आएगी. इस घटना की वजह से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदार पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी.