menu-icon
India Daily

Stock Market Update: गणेश चतुर्थी के अवसर पर BSE और NSE रहेंगे बंद, जानें छुट्टी के बाद शेयर बाजार में कैसा होगा रुख?

गणेश चतुर्थी पर आज BSE और NSE बंद रहेंगे. इक्विटी और डेरिवेटिव्स में ट्रेडिंग नहीं होगी, जबकि कमोडिटी मार्केट शाम को खुलेगा. मंगलवार को सेंसेक्स 849 अंक और निफ्टी 255 अंक गिरकर बंद हुए. अधिकांश सेक्टर लाल निशान पर रहे, केवल FMCG में तेजी रही. रुपया भी 10 पैसे कमजोर होकर 87.68 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Stock market
Courtesy: Social Media

Stock Market Holiday Update: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) आज  गणेश चतुर्थी के अवसर पर बंद रहेंगे. इस दौरान इक्विटी, डेरिवेटिव्स, SLBs, करेंसी डेरिवेटिव्स और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स में कोई कारोबार नहीं होगा. कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट भी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा, जबकि शाम के सत्र में यह 5 बजे से रात 11:55 बजे तक खुला रहेगा. NSE और BSE पर सामान्य कारोबार 28 अगस्त यानी गुरुवार से फिर शुरू होगा.

बाजार बंद होने से पहले मंगलवार 26 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली. सेंसेक्स 849.37 अंक या 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80786.54 पर और निफ्टी 255.70 अंक या 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24712.05 पर बंद हुआ।

निफ्टी के सबसे बड़े नुकसान उठाने वाले शेयर

निफ्टी के सबसे बड़े नुकसान उठाने वाले शेयरों में श्रीराम फाइनेंस, सन फार्मा, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और ट्रेंट शामिल रहे. वहीं आयशर मोटर्स, एचयूएल, मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया और आईटीसी टॉप गेनर्स रहे. सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए, सिर्फ FMCG सेक्टर को छोड़कर.  पीएसयू बैंक, मेटल, फार्मा,  तेल एवं गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी और टेलीकॉम सेक्टर 1-2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. 1.3 प्रतिशत BSE मिडकैप इंडेक्स और 1.7 प्रतिशत स्मॉलकैप इंडेक्स नीचे रहा.

बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर 

कोटक सिक्योरिटीज के हेड इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान ने बताया कि निफ्टी ने 24850 और सेंसेक्स ने 81300 का अहम सपोर्ट तोड़ा, जिससे बिकवाली का दबाव बढ़ा. उन्होंने कहा कि बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर है. अगर निफ्टी 24650 और सेंसेक्स 80,500 से नीचे जाता है तो और गिरावट हो सकती है, जबकि 24750/81000 के ऊपर जाने पर इसमें रिकवरी की संभावना रहेगी.

मुद्रा बाजार में भी गिरावट 

मुद्रा बाजार में भी गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को रुपया 10 पैसे कमजोर होकर 87.68 प्रति डॉलर पर जाकर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप पर्मार ने कहा कि डॉलर की मांग और सप्लाई के असंतुलन से रुपया दबाव में है और निकट भविष्य में नए निचले स्तर पर जा सकता है.