Taylor Swift Engagement: पॉप सेंसेशन टेलर स्विफ्ट और अमेरिकी फुटबॉलर ट्रैविस केल्से ने अपनी सगाई का ऐलान कर दिया है. सोमवार को इंस्टाग्राम पर साझा की गई इस पोस्ट ने देखते ही देखते इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. दोनों ने मिलकर एक खूबसूरत पोस्ट अपलोड की, जिसे अब तक 2.3 करोड़ से ज्यादा लाइक्स और 15 लाख रीपोस्ट मिल चुके हैं.
टेलर और ट्रैविस की सगाई को फैंस ने एक 'फेयरीटेल मोमेंट' बताया है. फैंस का कहना है कि टेलर की वह कहानी, जिसके बारे में वह सालों से अपने गानों में गाती आ रही थीं, अब हकीकत बन गई है. इस जोड़े ने अपनी सगाई की घोषणा करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'तुम्हारे अंग्रेजी शिक्षक और तुम्हारे जिम शिक्षक शादी कर रहे हैं '
टेलर के फैंस ने सोशल मीडिया पर खुशी और उत्साह से भरपूर रिएक्शन साझा किए हैं. एक फैन पेज ने एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'टेलर आखिरकार अपने परीकथा वाले सपनों को जी रही है, जिनके बारे में वह गाने लिखती थीं, कोई मुझे बेहोश कर दे'. वहीं दूसरे ने पोस्ट करते हुए लिखा, 'आप ज्यादा खुश लग रही हैं हां, टेलर स्विफ्ट ने सालों तक परियों की कहानियों और सुखद अंत के सपने देखने के बाद सगाई कर ली है और आखिरकार उन्हें यह मिल ही गया'. इंटरनेट यूज़र्स ने टेलर को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने आखिरकार वह 'हैप्पी एंडिंग' पा लिया जिसके बारे में वह लगभग दो दशकों से गा रही थीं.
Also Read
- Bigg Boss 19: बिग बॉस के सीक्रेट रूम में हैं शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा? क्या है वायरल फोटो का सच? खूद बताई सच्चाई
- Video: स्पेसएक्स के सुपर हैवी रॉकेट में विस्फोट, लॉन्च के बाद समुद्र में गिरा
- Asia Cup 2025: एशिया कप से पहले आग उगल रहा संजू सैमसन का बल्ला, 9 छक्के के साथ अर्धशतक लगाकर 'गंभीर को दी चेतावनी'
सिर्फ शुभकामनाएं ही नहीं, बल्कि टेलर और ट्रैविस की शादी को लेकर मीम्स भी तेजी से वायरल होने लगे हैं. फैंस उन्हें मजाकिया अंदाज में ‘अंग्रेजी टीचर और जिम टीचर’ की जोड़ी कह रहे हैं यह मजाक टेलर के गाने ‘सो हाई स्कूल’ से जुड़ा है, जिसे अब कपल ने अपनी घोषणा में भी शामिल कर लिया है.
टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्से पहली बार साल 2023 में मिले थे. यह रिश्ता दोस्ती से शुरू होकर धीरे-धीरे प्यार में तब्दील हुआ दोनों को कई बार पब्लिक इवेंट्स में साथ देखा गया, जिससे फैंस में उत्साह और बढ़ गया. हाल ही में टेलर को ट्रैविस और उनके भाई जेसन के साथ 'न्यू हाइट्स पॉडकास्ट' में भी देखा गया.