Box Office Report: रविवार का दिन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद खास रहा. थिएटर्स में चल रही लगभग हर फिल्म ने जबरदस्त कमाई की, चाहे वो बॉलीवुड हो या हॉलीवुड. ‘मेट्रो इन दिनों’ के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला, जबकि ‘जुरासिक पार्क रिबर्थ’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी.
मेट्रो इन दिनों : 4 जुलाई को रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म Metro In Dino ने धीमी शुरुआत की थी. पहले दिन इसका कलेक्शन सिर्फ 3.5 करोड़ रुपये रहा. हालांकि वीकेंड का फायदा इसे मिला. शनिवार के दिन फिल्म ने 6 करोड़ का केल्क्शन किया और रविवार को 7.08 करोड़ की कमाई है. अब तक टोटल कलेक्शन 16.58 करोड़ पहुंच चुका है.
इन दिनों हॉलीवुड फिल्मों का क्रेज भारत में साफ दिख रहा है.4 जुलाई को रिलीज हुई है जुरासिक पार्क रिबर्थ ने पहले दिन 9 करोड़ रुपये की ओपनिंग की. फिर शनिवार को फिल्म ने 13.5 करोड़ का केल्कशन किया और रविवार को 15.7 करोड़ की जबरदस्त कमाई की. इस हिसाब से फिल्म का टोटल कलेक्शन 38.2 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.
27 जून को रिलीज हुई अमेरिकन स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म F1 को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. पहले दिन की कमाई 5.5 करोड़ रही, जबकि पहले हफ्ते में फिल्म ने 35.5 करोड़ की शानदार कमाई की है . दूसरे वीकेंड की बात करें तो फिल्म ने शनिवार को 5.75 करोड़ और रविवार को 6.25 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया खास. पूरा कलेक्शन मिलाकर देखें तो अबतक टोटल कलेक्शन 50.85 करोड़ हो गया है.
आमिर खान की फिल्म Sitaare Zameen Par, जो 20 जून को रिलीज़ हुई थी, अब भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत बनी हुई है. पहले दिन 10.7 करोड़, पहले वीक में 88.9 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 46.5 करोड़ की कमाई हुई. तीसरे वीकेंड में फिल्म ने शनिवार को 4.75 करोड़ और रविवार को 6.25 करोड़ कमाए. अब तक कुल कमाई 148.80 करोड़ रुपये हो चुकी है.
काजोल की फिल्म Maa, 27 जून को रिलीज़ हुई थी. ओपनिंग डे पर 4.65 करोड़ की कमाई के बाद पहले वीकेंड में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन फिर गिरावट आई. दूसरे वीकेंड में फिल्म ने वापसी की और शनिवार को 1.75 करोड़ व रविवार को 2.35 करोड़ कमाए. अब तक कुल कलेक्शन 31.60 करोड़ रुपये है.