Box Office Report: स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई दो अखिल भारतीय फिल्में थिएटर में छाई हुई हैं. बॉक्स ऑफिस पर 'कुली' और 'वॉर 2' के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. जहां एक ओर शनिवार को इन दोनों फिल्मों की कमाई में गिरावट देखी गई, वहीं वीकेंड होने के बावजूद एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने 23वें दिन भी अपना जलवा बरकरार रखा है.
बॉक्स ऑफिस पर इस समय नई रिलीज फिल्मों में जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है. आइए इन तीनों फिल्मों के शनिवार के कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं, साथ ही अहान पांडे और अनीत पड्डा की 'सैय्यारा' पर भी.
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मल्टीस्टारर फिल्म 'कुली' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं. पहले दिन 65 करोड़ रुपये से शुरुआत करने वाली इस फ़िल्म ने शनिवार को 38.6 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 54.75 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस तरह 'कुली' ने रिलीज के तीन दिन बाद बॉक्स ऑफिस पर 158.7 करोड़ रुपये की धासूं कमाई कर ली है. इस फिल्म का डायरेक्शन लोकेश कनगराज ने किया है, जिसमें रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, श्रुति हासन और आमिर खान भी अहम किरदारों में हैं.
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' को लेकर सिनेमाघरों के दर्शक भी उत्साहित नजर आ रहे हैं. यह फिल्म 'कुली' को कड़ी टक्कर दे रही है. हालांकि, शुक्रवार को कमाई के मामले में रजनीकांत की फिल्म 'वॉर 2' से आगे है, शनिवार को यह पीछे रह गई. 'वॉर 2' ने शनिवार को 33.25 करोड़ रुपये कमाए, जबकि शुक्रवार को 57.35 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म ने रिलीज के तीन दिन बाद ही 142.71 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है.
अश्विन कुमार की डायरेक्टेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' ने एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है. इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने शनिवार और शुक्रवार को 6.75 करोड़ और 7.25 करोड़ की कमाई की है. 'महावतार नरसिम्हा' ने 23 दिनों में कुल 202.35 करोड़ की कमाई की है. यह फिल्म भगवान विष्णु के अवतार, भगवान नरसिंह की कहानी पर आधारित है.
अहान पांडे और अनीत पड्डा की 'सैय्यारा' बॉक्स ऑफिस पर अभी भी अपनी पकड़ बनाए हुए है. सिर्फ 30 दिनों में इसने लगभग 324 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. मोहित सूरी की फिल्म ने शुक्रवार को सिर्फ 50 लाख रुपये कमाए. हालांकि, शनिवार के कलेक्शन की पूरी जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है.