menu-icon
India Daily

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने की मध्यस्थता! पाकिस्तान ने ट्रंप के बाद अब इस देश को दिया सीजफायर का क्रेडिट

पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत पाकिस्तान तनाव में चीन की मध्यस्थता के दावे का समर्थन किया है. जबकि भारत ने किसी भी तीसरे पक्ष की भूमिका से इनकार किया है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन ने की मध्यस्थता! पाकिस्तान ने ट्रंप के बाद अब इस देश को दिया सीजफायर का क्रेडिट
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने अब ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य तनाव में चीन की मध्यस्थता के दावे का समर्थन किया है. मई 2025 में चार दिन तक चले इस सैन्य टकराव के बाद पाकिस्तान की ओर से पहली बार आधिकारिक तौर पर कहा गया है कि चीन ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी.

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ताहिर अंद्राबी ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि उस दौरान चीनी नेतृत्व लगातार पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में था. उन्होंने यह भी दावा किया कि चीन ने 6 से 10 मई के बीच और उससे पहले और बाद में भारतीय नेतृत्व से भी कुछ संपर्क किए थे.अंद्राबी ने कहा कि इन संपर्कों के दौरान सकारात्मक कूटनीतिक बातचीत हुई, जिसने क्षेत्र में तनाव कम करने और शांति बहाल करने में मदद की. 

पाक के विदेश मंत्रालय की ओर से और क्या कहा गया?

उन्होंने कहा कि इसी वजह से चीन द्वारा मध्यस्थता किए जाने का दावा सही है. पाकिस्तान ने चीन की इस भूमिका को शांति, सुरक्षा और समृद्धि के लिए की गई कूटनीति बताया है. पाकिस्तान का कहना है कि वह चीन के विदेश मंत्री की ओर से दिए गए बयान का पूरी तरह समर्थन करता है.

हालांकि पाकिस्तान का यह बयान इसलिए भी चौंकाने वाला है क्योंकि अब तक पाकिस्तान संघर्ष विराम का श्रेय केवल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को देता रहा है. इससे पहले पाकिस्तान की ओर से चीन की किसी भूमिका का सार्वजनिक तौर पर जिक्र नहीं किया गया था. अब अचानक इस दावे को सामने लाना कूटनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है.

भारत की ओर से क्या कहा गया?

भारत पहले ही साफ कर चुका है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला किसी तीसरे देश की मध्यस्थता से नहीं हुआ था. भारत का कहना है कि यह फैसला पाकिस्तान के डीजीएमओ की ओर से भारतीय डीजीएमओ को भेजे गए अनुरोध के बाद लिया गया था. भारत ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी के उस दावे को भी खारिज कर दिया था जिसमें कहा गया था कि बीजिंग ने संकट के दौरान मध्यस्थता की थी.

चीन का यह दावा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उन बयानों से मेल खाता है, जिनमें उन्होंने कहा था कि वॉशिंगटन ने भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव खत्म कराने में निर्णायक भूमिका निभाई. अलग अलग देशों द्वारा किए जा रहे ऐसे दावे यह दिखाते हैं कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद कूटनीतिक स्तर पर श्रेय को लेकर खींचतान जारी है.