नई दिल्ली: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग की चर्चा हर तरफ हो रही है. ये फंक्शन तीन दिन चलने वाला है जिसमें शामिल होने के लिए बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सितारे जामनगर पहुंचे हैं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन 1 मार्च से शुरू होकर 3 मार्च तक चलने वाला है. ऐसे में प्री वेडिंग के दूसरे दिन की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई है जो कि काफी चर्चा में है.
अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग के दूसरे दिन खूब जमकर डांस हुआ जिसमें कई सितारों ने भी अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद लगाए. अब इस बीच एक वीडियो सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला है जो कि बॉलीवुड के तीनों खान सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान का है.
दरअसल, बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर हर जगह अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटो और वीडियो सामने आ रही है, लेकिन रविवार को संगीत समारोह का सीन फैंस के लिए काफी यादगार रहा. ऐसा इसलिए क्योंकि शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान तीनों एक साथ एक मंच पर पहुंचे और इन्होंने मेहमान का स्वागत किया. इस दौरान तीनों खान ने एक दूसरे के गाने पर डांस किया जिसमें 'जीने के हैं चार दिन पर तौलिया डांस किया, वहीं, शाहरुख की फिल्म 'पठान' के गाने 'झूमे जो पठान' पर थिरकते दिखे.
शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के डांस परफॉर्मेंस को देख फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड है. इनके डांस को देख फैंस भी कह रहे हैं कि इतिहास बन गया. वहीं एक ने बोला अंबानी क्या नहीं कर सकते हैं.