Bollywood Actress Nagma: फिल्मी सितारों की पर्सनल जिंदगी हमेशा किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ जाती है. गॉसिप टाउन में किसी के ब्रेकअप, तो किसी की लव स्टोरी, किसी की शादी, तो किसी के तलाक पर लोग खुब चटकारे लेते हैं.
इन दिनों बी-टाउन की एक एक्ट्रेस चर्चा में बनी हुई हैं. वैसे इनका चर्चा में होना तो बनता भी है क्योंकि 3 शादीशुदा मर्दों से अफेयर के बाद भी इनका घर नहीं बस पाया और अब वो 49 की उम्र में शादी के लिए तैयार हैं.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस नगमा की. जी हां, खबरें आ रही हैं कि नगमा शादी के लिए तैयार हैं और अब वो 49 की उम्र में शादी करने वाली हैं. जैसे ही ये खबर आई कि नगमा शादी कर रही हैं, वैसे ही लोगों के मन में सवालों की बाढ़ आ गई कि नगमा कब शादी कर रही हैं, किससे शादी कर रही हैं? बता दें कि नगमा तीन शादीशुदा लोगों के साथ रिलेशन में रही है, लेकिन उनकी किसी से भी शादी नहीं हो पाई.
नंदिता अरविंद मोरारजी एक बार फिर गॉसिप गलियारों में सुर्खियां बटोर रही हैं. सलमान, शाहरुख जैसे बड़े सितारों के साथ काम करने वाली नगमा को लेकर कहा जा रहा है कि नगमा जल्दी शादी करने वाली हैं. नगमा बॉलीवुड के एक नामी एक्टर को डेट कर रही हैं और दोनों जल्दी ही शादी भी कर सकते हैं. सामने आ रही रिपोर्ट्स इन खबरों पर मुहर लगा रही हैं, तो नगमा ने अभी तक इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
ऐसे में अभी कुछ भी कहना मुश्किल है, इसलिए जब तक नगमा की तरफ से इस पर कोई बयान सामने नहीं आ जाता, कुछ भी कहना मुश्किल है. इसके साथ ही अगर नगमा की बात करें तो उन्होंने ‘यलगार’, ‘बागी’ और ‘सुहाग’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है. नगमा के करियर की बात करें को उन्होंने साल 1990 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
नगमा ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘बागी: ए रिबेल फॉर लव’ में काम किया था और ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में सातवें नंबर पर थी. इस फिल्म में नगमा ने ऐसा कमाल किया कि वो रातों-रात पॉपुलर हो गईं. नगमा ने अपने करियर में 10 अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम किया है.