मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा अस्पताल में भर्ती हैं. गोविंदा कल यानी मंगलवार रात 8:30 बजे अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके परिवारवाले लगातार डॉक्टरों के साथ बात कर रहे हैं. डॉक्टर से बातचीत के बाद उन्हें कुछ दवाईयां दी गई. दवा लेने के बाद गोविंदा की हालत में सुधार हुआ.
हालाँकि, रात लगभग 12:30 बजे उनकी तबियत फिर से बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें लगभग 1 बजे मुंबई के क्रिटिकल केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोविंदा के सभी टेस्ट हो चुके हैं. उनकी हालत में सुधार है. गोविंदा बेहोश होने के बाद जुहू क्रिटिकेयर अस्पताल पहुंचे. यहां देखें अस्पताल के बाहर की फुटेज.
VIDEO | Mumbai: Actor Govinda rushed to Juhu CritiCare Hospital after losing consciousness. Visuals from outside the hospital.#MumbaiNews
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/QqDN2u5DTM— Press Trust of India (@PTI_News) November 12, 2025Also Read
- 'कॉकटेल 2' का दिल्ली शेड्यूल टला, हाई AQI और रेड फोर्ट ब्लास्ट ने बिगाड़े शाहिद-कृति-रश्मिका के प्लान!
- जिंदगी और मौत से जूझ रहे धर्मेंद्र की अब कैसी है हालत? एक्टर के घर के बाहर फैंस की भारी भीड़, पुलिस ने लगाए बैरिकेड्स!
- शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक, धर्मेंद्र से पहले इन सेलेब्स की उड़ी चुकी मौत की अफवाह, देखिए लिस्ट में कौन-कौन शामिल
बता दें कि अस्पताल में भर्ती होने से ठीक एक दिन पहले गोविंदा धर्मेंद्र से मिलने अस्तपताल गए थे. बता दें कि गोविंदा का इलाज मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल के बाहर से गोविंदा का एक पैपराजी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता खुद गाड़ी चलाकर अस्पताल पहुंचते हुए भावुक दिखाई दे रहे हैं.
पिछले साल अक्टूबर में, गोविंदा के पैर में गोली लग गई थी. यह हादसा उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चलने के कारण हुआ था. उन्हें घुटने के नीचे गोली लगी थी. इसके चलते उन्हें जुहू स्थित उनके घर के पास क्रिटिकेयर अस्पताल ले जाया गया था. यहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया. गोविंदा की सर्जरी एक घंटे तक चली. इसके बाद उनके पैर से गोली निकाली गई.
उनके मैनेजर के अनुसार, गोविंदा अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर अलमारी में रख रहे थे, तभी उनकी रिवॉल्वर गिर गई और गोली चल गई. जब गोविंदा को अस्पताल से छुट्टी मिली तो उन्होंने उस हादसे को याद किया और कहा, "मैं कोलकाता में एक शो के लिए जा रहा था और सुबह करीब 5 बजे का समय था... वो गिरी और चल पड़ी... मैं शॉक में रह गया और फिर मैंने खून का फव्वारा निकलता देखा." उन्होंने बताया कि उनके डॉक्टर उनके साथ अस्पताल गए थे.