menu-icon
India Daily

Bobby Deol: बॉबी देओल करेंगे रावण का वध! लव कुश रामलीला में दशहरे की शाम होगी ऐतिहासिक

Bobby Deol: इस वर्ष लव कुश रामलीला में दशहरे के दिन रावण वध का मंचन बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल द्वारा किया जाएगा. तीन दशक से बॉलीवुड में सक्रिय बॉबी की मौजूदगी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को और भी भव्य और यादगार बनाएगी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bobby Deol
Courtesy: Social Media

Bobby Deol: दिल्ली का लाल किला मैदान इस दशहरे को फिर से लव कुश रामलीला का गवाह बनेगा. इस बार रावण वध का मंचन बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल द्वारा किया जाएगा. दशहरे के दिन यह कार्यक्रम असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक बनकर दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव प्रस्तुत करेगा. लव कुश रामलीला की कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया, 'जब बॉबी देओल को इस वर्ष दशहरे पर रावण वध का आमंत्रण दिया गया, तो उन्होंने इसे पूरे उत्साह के साथ स्वीकार कर लिया. उनकी मौजूदगी रामलीला को और भी भव्य और यादगार बनाएगी.'

बॉबी देओल का बॉलीवुड करियर

बॉबी देओल फिल्म इंडस्ट्री के उन चुनिंदा सितारों में शामिल हैं, जिन्होंने तीन दशक का शानदार करियर पूरा किया है. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं और हाल ही में अपनी अदाकारी और स्टाइल से दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे हैं. अर्जुन कुमार का कहना है कि बॉबी देओल का मंच पर आगमन रामलीला के महत्व और भव्यता को और बढ़ा देगा. उनकी ऊर्जा और अनुभव दर्शकों के लिए दशहरे की संध्या को अविस्मरणीय बना देगा.

लव कुश रामलीला में दशहरे की संध्या को देखने के लिए राजधानी दिल्ली समेत देशभर से लाखों लोग लाल किले पर जुटते हैं. इस बार बॉबी देओल की मौजूदगी कार्यक्रम की शोभा और बढ़ाएगी और दर्शकों को एक अनोखा अनुभव प्रदान करेगी. समिति के अनुसार, रावण वध का यह मंचन न केवल दर्शकों के लिए मनोरंजन का माध्यम होगा, बल्कि संस्कृति और परंपरा का प्रतीक भी बनेगा. बॉबी देओल जैसे बॉलीवुड स्टार की भागीदारी इसे और भी विशेष बना रही है.

लव कुश रामलीला का इतिहास

लव कुश रामलीला भारतीय संस्कृति और परंपरा में दशहरे के महत्व को दर्शाने वाला एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है. यह कार्यक्रम वर्षों से लाल किले पर आयोजित किया जा रहा है और दर्शकों के बीच अत्यधिक लोकप्रिय है. हर साल रावण वध का मंचन दर्शकों के लिए सत्य और असत्य के संघर्ष का प्रतीक होता है. इस बार बॉलीवुड के अनुभवी एक्टर बॉबी देओल की भागीदारी से यह आयोजन और भी भव्य और यादगार होने की संभावना है.