menu-icon
India Daily

घूमने निकले प्रेमी-प्रेमिका को गांव वालों ने पकड़ा, जबरदस्ती मंदिर में करवा दी शादी; फिर...

Gonda: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक अजीब घटना घटी, जहां ग्रामीणों ने एक प्रेमी-प्रेमिका को मोटरसाइकिल चलाते हुए रोककर, डांटने की बजाय उनकी शादी करवा दी. दोनों परिवारों की सहमति से मंदिर में यह शादी हुई और पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Uttar Pradesh News
Courtesy: Pinterest

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक अजीबोगरीब घटना घटी, जहां एक जोड़े को मोटरसाइकिल चलाते हुए ग्रामीणों ने रोक लिया और डांटने-फटकारने के बजाय, वहीं उनकी शादी करा दी गई! दोनों परिवारों की आपसी सहमति से एक मंदिर में यह शादी हुई और पूरी घटना रिकॉर्ड की गई जो अब वायरल हो गई है.

गावर गांव के पूर्व प्रधान ओमकारा गुप्ता के अनुसार, खम्हरिया बाजार में चाय की दुकान चलाने वाले सोनू मौर्य और पास के ही एक गांव की निशा मौर्य के बीच प्रेम संबंध थे. इस जोड़े को संदिग्ध परिस्थितियों में मोटरसाइकिल चलाते हुए देखा गया. ग्रामीणों ने उन्हें रोका और उनके परिजनों को सूचित किया. 

निशा के मांग में भरा सिंदूर

परिवारों की सहमति से, ग्रामीणों ने खम्हरिया गांव के राम जानकी मंदिर में उनकी शादी तय कर दी. शादी समारोह के दौरान, दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाई और ग्रामीणों की तालियों के बीच, सोनू ने निशा की मांग में सिंदूर भरा. समारोह के बाद, निशा मंदिर से सीधे अपने ससुराल चली गई.

वायरल वीडियो

इस अनोखी शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में दोनों एक-दूसरे को माला पहनाते और सोनू द्वारा निशा की मांग में सिंदूर लगाते हुए भावुक पल दिखाई दे रहे हैं. गांव के लोग नवविवाहित जोड़े के आसपास गर्व और खुशी से खड़े दिखाई दे रहे हैं.