menu-icon
India Daily

सड़क हादसे के बाद किस हाल में हैं पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा? CM भगवंत मान ने अस्पताल से दी हेल्थ अपडेट

Singer Rajvir Jawanda Health Update: पंजाबी गायक राजवीर जवंदा की सड़क दुर्घटना के बाद हालत गंभीर बनी हुई है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अस्पताल जाकर उनकी सेहत का जायजा लिया और बताया कि उनकी स्थिति 'कल से बेहतर' है, हालांकि वह अभी भी बेहोश हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Singer Rajvir Jawanda Health Update
Courtesy: Social Media

Singer Rajvir Jawanda Health Update: पंजाबी संगीत के पॉपुलर सिंगर राजवीर जवंदा शनिवार, 27 सितंबर को एक गंभीर सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. दुर्घटना के बाद उन्हें पहले सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद उन्हें गंभीर हालत को देखते हुए मोहाली के फोर्टिस अस्पताल स्थानांतरित किया गया. अस्पताल के अनुसार, सिंगर को सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें 'बेहद गंभीर स्थिति' में भर्ती कराया गया.

रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान फोर्टिस अस्पताल पहुंचे और गायक के परिवार और डॉक्टरों से मुलाकात की. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, 'राजवीर जवंदा एक भयानक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. कल से उनका यहां इलाज चल रहा है. दुनिया भर में उनके फैंस उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. आज मैंने उनके परिवार और डॉक्टरों से मुलाकात की. उनकी हालत कल से बेहतर है. कल जब उन्हें अस्पताल लाया गया था, तब उनका हृदय और अन्य अंग ठीक से काम नहीं कर रहे थे... वे फिलहाल बेहोश हैं. सिर की चोटों से उबरने की प्रक्रिया धीमी है... लेकिन अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों से भी सलाह ली जा रही है. डॉक्टरों ने कहा कि कल उनकी हालत इतनी अच्छी नहीं थी कि उन्हें एमआरआई के लिए ले जाया जा सके.'

अस्पताल की मेडिकल रिपोर्ट

फोर्टिस अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि, राजवीर का आगमन होते ही आपातकालीन और न्यूरोसर्जरी टीम ने तुरंत उनका मूल्यांकन किया. उन्हें उन्नत जीवन रक्षक प्रणाली (Advanced Life Support) पर रखा गया है. विस्तृत जांच और परीक्षण किए गए. उनकी देखभाल न्यूरोसर्जन और क्रिटिकल केयर टीम कर रही है. डॉक्टरों का कहना है कि उनका इलाज जारी है और अगले कुछ दिनों में उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार की संभावना है.

फैंस और संगीत जगत में चिंता

राजवीर जवंदा के फैंस और साथी कलाकार सोशल मीडिया पर लगातार उनकी जल्द स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर PrayForRajvir ट्रेंड कर रहा है. फैंस को उम्मीद है कि गायक जल्द ही अपनी ऊर्जावान प्रस्तुति और गानों के साथ मंच पर लौटेंगे. हालांकि राजवीर की हालत गंभीर है, लेकिन डॉक्टर और परिवार दोनों ने संकेत दिए हैं कि उनका धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. प्रशंसक और संगीत जगत की दुआएं उनके जल्दी ठीक होने की उम्मीद बनाए रखती हैं.