menu-icon
India Daily

युवराज, रैना, उर्वशी रौतेला समेत इन सेलेब्स की संपत्ति हो सकती है जब्त! 1xBet मनी लॉन्ड्रिंग केस में किस पर है ED की नजर

Online Batting App: ईडी ने 1xBet ऑनलाइन बेटिंग ऐप से अवैध कमाई के मामले में कई क्रिकेटरों और फिल्मी हस्तियों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी शुरू कर दी है. इसमें युवराज सिंह, सुरेश रैना, शिखर धवन और उर्वशी रौतेला जैसे नाम शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Online Batting App
Courtesy: Social Media

Online Batting App: ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म 1xBet से अवैध कमाई करने के आरोप में एंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. ईडी का मानना है कि इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से कई खिलाड़ियों और फिल्मी हस्तियों ने मनी लॉन्ड्रिंग की है. ईडी अब उनके संपत्ति, बैंक अकाउंट्स और लेन-देन की जांच कर रही है. कई बार समन जारी करने के बावजूद, कई आरोपी हाजिर नहीं हुए हैं. जांच एजेंसी का दावा है कि इन हस्तियों ने अपनी एंडोर्समेंट फीस और कमाई से संपत्तियां खरीदी हैं, जिन्हें अब अपराध की आय माना जा रहा है.

इस लिस्ट में क्रिकेटरों और अभिनेताओं का नाम शामिल है. जिसमें युवराज सिंह, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, शिखर धवन, उर्वशी रौतेला (1xBet भारत में ब्रांड ऐंबेसडर),
 मिमी चक्रवर्ती और अंकुश हाजरा का नाम शामिल है. एक्टर सोनू सूद पहले ही ईडी के सामने पेश हो चुके हैं. उर्वशी रौतेला विदेश में होने के कारण अभी तक पेश नहीं हो पाईं.

1xBet ऐप का भारत में विस्तार

1xBet ने भारत में भारी लोकप्रियता हासिल की थी. आंकड़ों के अनुसार, ऐप के 22 करोड़ से अधिक यूजर थे. केंद्र सरकार ने इस तरह के बेटिंग प्लेटफॉर्म्स पर सख्ती दिखाई और कई ऐप्स को बैन किया. ईडी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि प्रमोटर विदेश से भारत में कैसे नेटवर्क चला रहे थे. इससे पहले फेयरप्ले बेटिंग ऐप के मामले में ईडी ने दुबई में कई संपत्तियां जब्त की थीं. फेयरप्ले अवैध तरीके से क्रिकेट मैच का ब्रॉडकास्ट करता था, जिसके कारण मीडिया कंपनी वायाकॉम 18 ने शिकायत दर्ज कराई और 100 करोड़ रुपये का नुकसान होने का दावा किया.

ED की आगामी कार्रवाई

ईडी जल्द ही इस मामले में चार्जशीट फाइल कर सकती है. संपत्ति का ब्यौरा, बैंक ट्रांजैक्शन और अन्य वित्तीय जानकारी जुटाने के बाद ही इस प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा. जांच में शामिल नामी खिलाड़ियों और अभिनेताओं के खिलाफ जबरदस्ती की कार्रवाई और संपत्ति की जब्ती की संभावना जताई जा रही है.