menu-icon
India Daily

‘बीजेपी ने सभी सीमाओं को पार...’, टीवी पर राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने वाले बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

Congress Reacts On Rahul Gandhi Threat: कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए राहुल गांधी को दी गई धमकी पर प्रतिक्रिया दी है. पार्टी की ओर से लोकतंत्र और संविधान की सुरक्षा पर सवाल उठाए गए हैं.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
‘बीजेपी ने सभी सीमाओं को पार...’, टीवी पर राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने वाले बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया
Courtesy: X (@ShivaniV2901, @IndiaThisWeekUS)

Congress Reacts On Rahul Gandhi Threat: कांग्रेस पार्टी ने दावा किया कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी को एक टीवी बहस के दौरान जान से मारने की धमकी दी गई. जिसके बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने अमित शाह को पत्र लिखकर इसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की. इसके बाद आज यानी सोमवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस मुद्दे को उठाया गया है. 

पार्टी की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए सबसे  पहले इंग्लिश में लिखा गया कि ' द बीजेपी हैज क्रॉसड ऑल लिमिट' यानी बीजेपी ने सारी सिमाएं लाघ दी है. इस पोस्ट के साथ केसी वेणुगोपाल की चिट्ठी के तस्वीर को भी शेयर की गई है. जिसे वेणुगोपाल द्वारा अमित शाह को लिखा गया था. 

कांग्रेस पार्टी ने शेयर किया पोस्ट

कांग्रेस द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में राहुल गांधी को दी गई धमकी की निंदा की गई. जिसमें पार्टी की ओर से कहा गया कि कांग्रेस, भाजपा के प्रवक्ता पिंटू महादेव द्वारा लाइव टेलीविजन पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी को दी गई धमकी की कड़ी निंदा करती है. साथ ही यह भी आरोप लगाया गया कि यह कोई लापरवाही में दी गई टिप्पणी या अतिशयोक्ति नहीं है. बल्कि यह सोच-समझ कर दिया गया बयान है जो एक ऐसे नेता के खिलाफ है जो न्याय की लड़ाई में हर भारतीय के साथ खड़ा है. कांग्रेस पार्टी की ओर से इसे हर नागरिक की सुरक्षा की गारंटी देने वाले लोकतंत्र और संविधान पर सीधा हमला बताया गया है. पार्टी की ओर से दावा किया गया कि इससे पहले भी कई बार राहुल गांधी को धमकियां दी गई है. वहीं इस बार की धमकी भाजपा की मंशा पर एक गंभीर सवाल है. इससे पहले रविवार को कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने अमित शाह को पत्र लिखकर इस मामले की जांच की मांग की थी. 

केसी वेणुगोपाल ने बोला हमला 

केसी वेणुगोपाल ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि राजनीतिक क्षेत्र में मतभेदों को संवैधानिक ढांचे के भीतर होना  चाहिए. साथ ही इसे राजनीतिक रूप से सुलझाया जाना चाहिए. लेकिन भाजपा नेता लाइव टीवी पर अपने राजनीतिक विरोधियों को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि निश्चित रूप से राहुल गांधी की आरएसएस-भाजपा विचारधारा के खिलाफ तीखी लड़ाई ने उन्हें झकझोर दिया है. उन्होंने इस धमकी को एक सोची-समझी और खौफनाक बताते हुए, इसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की थी.