menu-icon
India Daily

'पापा कर्ज में हैं...', अक्षय कुमार को देखते ही पैरों में गिर गई छोटी बच्ची, 'खिलाड़ी' ने ऐसे दिखाई दरियादिली

बीएमसी चुनाव 2026 के दौरान वोट डालने पहुंचे अक्षय कुमार से एक बच्ची ने मदद की गुहार लगाई. बच्ची ने कहा कि उसके पिता कर्ज में हैं. इस भावुक पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

babli
Edited By: Babli Rautela
'पापा कर्ज में हैं...', अक्षय कुमार को देखते ही पैरों में गिर गई छोटी बच्ची, 'खिलाड़ी' ने ऐसे दिखाई दरियादिली
Courtesy: Social Media

मुंबई के सभी 227 वार्डों में बीएमसी चुनाव 2026 के लिए मतदान जारी है. बड़ी संख्या में लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी बीच कई बॉलीवुड और खेल जगत की जानी मानी हस्तियां भी वोट डालने पहुंचीं. शुरुआती वोटर्स में अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्वीकंल खन्ना भी शामिल रहीं. वोट डालने के बाद अक्षय कुमार जब अपनी कार की ओर लौट रहे थे तभी एक छोटी बच्ची उनके पास पहुंची. बच्ची के हाथ में एक कागज था और उसने कहा कि उसके पिता बहुत बड़े कर्ज में हैं. 

बच्ची की बात सुनकर अक्षय कुमार कुछ पल के लिए रुक गए. नीली चेक वाली शर्ट और पैंट पहने अक्षय ने तुरंत अपनी सिक्योरिटी टीम से उस बच्ची का कॉन्टैक्ट नंबर लेने को कहा. इसके बाद बच्ची ने अक्षय कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. यह पूरा नजारा वहां मौजूद लोगों और कैमरों में कैद हो गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस भावुक पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग अक्षय कुमार की संवेदनशीलता और इंसानियत की तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने कहा कि एक स्टार होने के बावजूद अक्षय आम लोगों की तकलीफ को नजरअंदाज नहीं करते.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ट्विंकल खन्ना ने वोटिंग पर क्या कहा

अक्षय कुमार के साथ ट्विंकल खन्ना भी वोट डालने पहुंचीं. वह नीले और सफेद रंग की ड्रेस में नजर आईं. जब मीडिया ने उनसे वोटिंग को लेकर उम्मीदों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वोट देना उन्हें कंट्रोल और जिम्मेदारी का एहसास देता है. उन्होंने यह भी कहा कि वह आदत के तौर पर वोट करती हैं क्योंकि यह नागरिक का कर्तव्य है.

बीएमसी चुनाव के दौरान कई अन्य जानी मानी हस्तियां भी वोट डालने पहुंचीं. दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी साउथ मुंबई में अपने वोट का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है और लोगों को बाहर निकलकर अपनी राय वोट के जरिए जाहिर करनी चाहिए.