मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन के साथ 11 जनवरी 2026 को उदयपुर में शादी कर ली. यह शादी पारिवारिक माहौल में बेहद निजी अंदाज में हुई. शादी में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए. उदयपुर की खूबसूरत लोकेशन ने इस खास दिन को और यादगार बना दिया.
बहन की शादी के बाद कृति सेनन ने इंस्टाग्राम पर कई अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने नूपुर और स्टेबिन के लिए एक लंबा और भावुक नोट लिखा. कृति ने लिखा कि वह अपनी भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं कर पा रही हैं. उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उनकी छोटी बहन की शादी हो चुकी है.
कृति सेनन ने अपने नोट में बहन के साथ बचपन की यादें साझा कीं. उन्होंने बताया कि जब वह पांच साल की थीं तब पहली बार नूपुर को गोद में लिया था. आज वही छोटी बहन एक खूबसूरत दुल्हन बनकर अपनी जिंदगी का नया अध्याय शुरू कर रही है. कृति ने लिखा कि नूपुर को खुश और प्यार में देखकर उनका दिल भर आया.
कृति ने अपने जीजा स्टेबिन बेन के लिए भी दिल से बातें लिखीं. उन्होंने कहा कि स्टेबिन पिछले पांच सालों से उनके परिवार का हिस्सा हैं. हर साल के साथ उनका रिश्ता और मजबूत होता गया. कृति ने यह भी लिखा कि उन्हें स्टेबिन के रूप में एक भाई और दोस्त मिला है जो हमेशा उनके साथ रहेगा.
कृति सेनन ने कहा कि नूपुर और स्टेबिन को शादी करते और एक दूसरे से वादे करते देखना उनकी जिंदगी के सबसे भावुक और खूबसूरत पलों में से एक रहा. उनके लिए यह सिर्फ एक शादी नहीं बल्कि यादों का खजाना बन गया. उन्होंने दोनों को जिंदगी भर खुश और साथ रहने की शुभकामनाएं दीं.
अपने नोट में कृति ने हल्के अंदाज में यह भी लिखा कि वह अपनी बहन को किसी को नहीं दे रही हैं बल्कि सेनन परिवार में स्टेबिन का स्वागत कर रही हैं. उन्होंने कहा कि नूपुर भले ही अब पास ही रहेगी और अक्सर घर आती रहेगी लेकिन उसकी हंसी के बिना घर सच में खाली लगता है.
कृति सेनन के इस इमोशनल पोस्ट पर स्टेबिन बेन ने भी कमेंट किया. उन्होंने कृति को प्यार भरा जवाब देते हुए कहा कि वह उन्हें बहुत प्यार करते हैं. इस कमेंट के बाद फैंस ने भी पोस्ट पर खूब प्यार लुटाया.