menu-icon
India Daily

44 की उम्र में 29 की दिखती हैं अमृता राव, श्रद्धा कपूर के ऐड में लूटी लाइमलाइट, वीडियो देख नहीं हटा पाएंगे नजरें

अमृता राव हाल ही में श्रद्धा कपूर के ज्वेलरी ब्रांड के नए ऐड में नजर आईं. 44 साल की उम्र में भी उनके जवां लुक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. फैंस कह रहे हैं कि विवाह के बाद से उनकी उम्र थमी हुई है.

babli
Edited By: Babli Rautela
44 की उम्र में 29 की दिखती हैं अमृता राव, श्रद्धा कपूर के ऐड में लूटी लाइमलाइट, वीडियो देख नहीं हटा पाएंगे नजरें
Courtesy: Social Media

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव एक बार फिर चर्चा में हैं. वजह है उनका हालिया ज्वेलरी ऐड जिसमें वह श्रद्धा कपूर के साथ नजर आ रहीं हैं. यह ऐड श्रद्धा कपूर के ज्वेलरी ब्रांड पल्मोनस के नए मंगलसूत्र कलेक्शन का है. ऐड सामने आते ही सोशल मीडिया पर अमृता राव का जवां लुक वायरल हो गया. विज्ञापन की शुरुआत में श्रद्धा कपूर को एक एग्रीमेंट पर साइन करने के लिए कहा जाता है जिसमें अमृता राव को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया होता है. 

श्रद्धा मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि वह खुद इसका प्रमोशन कर सकती हैं. इस पर अमृता उन्हें याद दिलाती हैं कि श्रद्धा की अभी शादी नहीं हुई है. इसके बाद दोनों के बीच हल्की फुल्की नोकझोंक होती है. ऐड का आखिर में अमृता राव के आत्मविश्वास से कलेक्शन दिखाने और श्रद्धा के जलन भरे रिएक्शन के साथ होता है. इस मजेदार केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

अमृता के जवां लुक ने लूटी लाइमलाइट

जहां ऐड की कहानी को पसंद किया गया वहीं 44 साल की उम्र में अमृता राव का फ्रेश और यंग लुक चर्चा का सबसे बड़ा कारण बन गया. फैंस उनकी तुलना सीधे 2006 की फिल्म विवाह के दिनों से करने लगे. कई यूजर्स ने कहा कि अमृता की उम्र जैसे थम सी गई है. एक यूजर ने लिखा कि अमृता को अपना ब्यूटी रूटीन बताना चाहिए क्योंकि वह एक दिन भी बड़ी नहीं लगतीं. दूसरे ने कहा कि वह 29 साल की लगती हैं जबकि असल उम्र 44 है.

Shraddha Kapoor and Amrita Rao collaborate for an ad:
byu/GiveMeSomeSunshine3 inBollyBlindsNGossip

श्रद्धा से भी छोटी दिखने लगीं अमृता

कई फैंस ने यह भी कहा कि ऐड में अमृता राव श्रद्धा कपूर से भी छोटी दिख रही हैं. कुछ कमेंट्स में लिखा गया कि अमृता की उम्र बढ़ती ही नहीं. वहीं कुछ यूजर्स ने मजाक में यह तक कह दिया कि विवाह के बाद से अमृता वैम्पायर बन गई हैं क्योंकि उनके चेहरे पर उम्र का असर ही नहीं दिखता.

अमृता राव को शुरुआती पहचान शाहिद कपूर के साथ इश्क विश्क और मैं हूं ना जैसी फिल्मों से मिली थी. लेकिन साल 2006 में आई फिल्म विवाह ने उन्हें हर घर का जाना पहचाना चेहरा बना दिया. इस फिल्म में उनके सादे और संस्कारी किरदार को आज भी लोग याद करते हैं.