menu-icon
India Daily

Biggest Collab Of 2025: 'दिल पे चलाई चूड़ियां' के राजू कलाकार से मिले सोनू निगम, साथ मिलकर मिलाई ताल, वीडियो देख झूम उठे फैंस

Biggest Collab Of 2025: आइकॉनिक गाना ‘दिल पे चलाई छुरियां’ एक बार फिर सुर्खियों में है, और इस बार वजह है बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर सोनू निगम और इंटरनेट सनसनी राजू कलाकार का अनोखा सहयोग. गुजरात के सूरत के कठपुतली कलाकार राजू ने अपने वायरल रील में दो टूटे हुए पत्थरों को गाने के यंत्र की तरह बजाकर इस गाने को गाया, जिसने 183 मिलियन से अधिक व्यूज बटोरे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Biggest Collab Of 2025
Courtesy: Social Media

Biggest Collab Of 2025: 90 के दशक का आइकॉनिक गाना ‘दिल पे चलाई छुरियां’ एक बार फिर सुर्खियों में है, और इस बार वजह है बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर सोनू निगम और इंटरनेट सनसनी राजू कलाकार का अनोखा सहयोग. गुजरात के सूरत के कठपुतली कलाकार राजू ने अपने वायरल रील में दो टूटे हुए पत्थरों को गाने के यंत्र की तरह बजाकर इस गाने को गाया, जिसने 183 मिलियन से अधिक व्यूज बटोरे. अब, सोनू निगम ने राजू के साथ मिलकर इस गाने को नए अंदाज में पेश किया है, जिसे फैंस ‘2025 का सबसे बड़ा सहयोग’ करार दे रहे हैं.

टी-सीरीज ने 11 जुलाई 2025 को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें सोनू निगम और राजू कलाकार ‘दिल पे चलाई छुरियां’ गाते नजर आए. वीडियो में राजू अपने सिग्नेचर अंदाज में पत्थरों को बजाते हैं, जबकि सोनू अपनी मखमली आवाज में गाना गाते हैं. वीडियो के आखिर में सोनू ने राजू को गले लगाते हुए कहा, 'धन्यवाद.' क्लिप पर लिखा था, 'सोमवार सुबह 11 बजे आने वाले सरप्राइज के लिए तैयार रहें.' टी-सीरीज ने कैप्शन में लिखा, 'आप इसे गुनगुना रहे हैं... अब इसे पहले जैसा सुनने के लिए तैयार हो जाइए. इस सोमवार कुछ खास आ रहा है! tseries @sonunigamofficial @raju_kalakar_007.' 

वायरल वीडियो पर फैंस का रिएक्शन

वीडियो के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर उत्साह की लहर दौड़ गई. संगीतकार यशराज मुखाटे ने कमेंट किया, 'मुझे इंटरनेट बहुत पसंद है.' एक फैन ने लिखा, 'यही वजह है कि मैं अपना इंटरनेट बिल भरता हूं.' दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, 'हमें राजू भाई और सोनू निगम का कोलैब GTA 6 से पहले मिल गया.' तीसरे यूजर ने इसे 'प्रीमियम इंस्टाग्राम' करार दिया, तो किसी ने लिखा, 'जब ट्रेंड ट्रेंडसेटर से मिलता है.' कई फैंस ने इसे '2025 का सबसे बड़ा सहयोग' बताया, और कुछ ने इसे 'इंटरनेट की ताकत' का प्रतीक माना.

कौन है राजू कलाकार ? 

सूरत, गुजरात के राजू भट, जिन्हें राजू कलाकार के नाम से जाना जाता है, एक कठपुतली कलाकार हैं. उनकी जिंदगी तब बदल गई, जब उनके दोस्त राजन काली ने 6 जून 2025 को उनके पत्थरों से गाए गए ‘दिल पे चलाई छुरियां’ के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस रील को 183 मिलियन से अधिक व्यूज मिले, और महज 20 दिनों में राजू के इंस्टाग्राम अकाउंट @raju_kalakar_007 पर 147K फॉलोअर्स हो गए. उनकी सादगी, प्रतिभा और अनोखे अंदाज ने उन्हें रातोंरात सोशल मीडिया स्टार बना दिया.

पोस्ट में यह भी बताया गया कि राजू एक दलित समुदाय से हैं और उन्होंने जीवन में भेदभाव का सामना किया. पहले वे कार धोने और जूते पॉलिश करने जैसे काम करते थे, लेकिन इस वायरल वीडियो ने उनकी जिंदगी को नई दिशा दी. अब वे बॉलीवुड की पार्टियों में भी नजर आ रहे हैं.