menu-icon
India Daily

न बड़ी नौकरी, न बिजनेस... सिर्फ SIP से 4.7 करोड़! 45 की उम्र में रिटायर, ये कहानी करेगी आपको सोचने पर मजबूर

जब भतीजे ने उनसे पूछा कि आपने इतना पैसा कैसे बनाया, तो चाचा ने सिर्फ पासबुक थमा दी. उसमें साफ दिख रहा था – ₹4.7 करोड़ की संपत्ति. ये देखकर खुद यूज़र हैरान रह गया और अब वह भी हर अहम फाइनेंशियल फैसले में अपने चाचा की सलाह लेता है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
SIP Success Story
Courtesy: Pinterest

SIP Success Story: अक्सर हमें लगता है कि करोड़पति बनने के लिए बड़ी नौकरी या तगड़ा बिजनेस होना ज़रूरी है. लेकिन एक सच्ची कहानी ने इस सोच को बदल दिया है. Reddit पर शेयर की गई एक पोस्ट ने हजारों लोगों को चौंका दिया है. इस पोस्ट में एक शख्स ने बताया कि कैसे उनके चाचा, बिना किसी हाई प्रोफाइल नौकरी या बिजनेस के, सिर्फ समझदारी से निवेश करके 45 साल की उम्र में रिटायर हो गए और आज उनके पास ₹4.7 करोड़ की संपत्ति है.

न कोई लग्जरी लाइफस्टाइल, न सोशल मीडिया का शौक सिर्फ सादा जीवन और SIP (Systematic Investment Plan) में निरंतर निवेश की वजह से आज वो न केवल फाइनेंशियली फ्री हैं, बल्कि लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा भी बन चुके हैं. चलिए जानते हैं उन्होंने ऐसा क्या किया जो हम सब सीख सकते हैं.

साधारण नौकरी, असाधारण सोच

उनके चाचा ने कभी स्टॉक्स में ट्रेडिंग नहीं की, न ही कोई बिजनेस शुरू किया. वो एक सामान्य नौकरी करते थे और बहुत साधारण जीवन जीते थे. लेकिन वो बचत और निवेश के मामले में बेहद अनुशासित थे. उन्होंने जो भी कमाया, उसका छोटा हिस्सा SIP में लगाते रहे.

सिर्फ ₹500 से हुई थी शुरुआत

इस कहानी में सबसे खास बात यह है कि उन्होंने 1998 में सिर्फ ₹10,000 का एकमुश्त निवेश किया और फिर ₹500 महीने की SIP शुरू की. सैलरी बढ़ती गई, तो SIP की रकम भी बढ़ाते गए. साल 2010 तक वो हर महीने ₹20,000 निवेश कर रहे थे — बिना किसी ब्रेक के. न मार्केट गिरा तो डरे, न किसी ने टोका तो रुके.

ना दिखावा, ना फिजूल खर्च

यूज़र ने बताया कि उनके चाचा पिछले 30 सालों से एक ही 2BHK फ्लैट में रहते हैं, आजतक कार नहीं खरीदी और स्कूटर से ऑफिस जाते थे. ना कभी ज़्यादा घूमने गए, ना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे. उनका पूरा फोकस सिर्फ अपने फाइनेंशियल गोल्स पर रहा.

पासबुक में 4.7 करोड़ देखकर रह गए दंग

जब भतीजे ने उनसे पूछा कि आपने इतना पैसा कैसे बनाया, तो चाचा ने सिर्फ पासबुक थमा दी. उसमें साफ दिख रहा था – ₹4.7 करोड़ की संपत्ति. ये देखकर खुद यूज़र हैरान रह गया और अब वह भी हर अहम फाइनेंशियल फैसले में अपने चाचा की सलाह लेता है.

सबक क्या है?

इस कहानी से एक बड़ी सीख मिलती है अमीर बनने के लिए लाखों की सैलरी नहीं, बल्कि मजबूत फाइनेंशियल प्लानिंग चाहिए. समय पर सही निवेश, संयम और अनुशासन से कोई भी व्यक्ति फाइनेंशियल फ्रीडम पा सकता है. बस जरूरत है एक छोटी सी शुरुआत की और लगातार चलते रहने की.